5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

catch_icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

76 लाख का प्रॉपर्टी टैक्स है बकाया! फिर भी.. विवादित क्वींस क्लब को Leas पर दे रहा हाउसिंग बोर्ड

CG Housing Board: रायपुर में चर्चित क्वींस क्लब को हाउसिंग बोर्ड फिर लीज पर देने जा रहा है। बोर्ड ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।

2 min read
Google source verification
76 लाख का प्रॉपर्टी टैक्स है बकाया! फिर भी.. विवादित क्वींस क्लब को Leas पर दे रहा हाउसिंग बोर्ड

CG Housing Board: छत्तीसगढ़ के रायपुर में चर्चित क्वींस क्लब को हाउसिंग बोर्ड फिर लीज पर देने जा रहा है। बोर्ड ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। दूसरी ओर, क्लब पर प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में 76 लाख रुपए का बकाया है। इसके संचालक ने नगर निगम में यह टैक्स जमा नहीं किया है। अब हाउसिंग बोर्ड क्लब को 10 साल की लीज पर देने जा रहा है। इससे सवाल खड़ा हो गया है कि बिना प्रॉपर्टी टैक्स जमा हुए कौन लीज में लेगा?

यह भी पढ़ें: हाउसिंग बोर्ड के PRO ने दी धमकी, बोला – 10 लाख दो…नहीं तो प्रमोशन रुकवा दूंगा

CG Housing Board: 76 लाख का प्रॉपर्टी टैक्स है बकाया

उल्लेखनीय है कि क्वींस क्लब हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर बना है। इसे हाउसिंग बोर्ड फिर लीज पर देने जा रहा है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वर्तमान संचालक ने टैक्स के रूप में नगर निगम का लाखों रुपए जमा नहीं किया है। इसको लेकर भी सवाल उठने लगे हैं कि आखिर संचालक से नगर निगम यह राशि वसूल क्यों नहीं पा रहा है। दूसरी ओर यह राशि जमा किए बिना कोई इसे लीज में कैसे लेगा?

विवादों में रही है क्लब

क्वींस क्लब के संचालन, टैक्स और कब्जों को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। लॉकडाउन के दौरान शराब पार्टी में फायरिंग की घटना हो गई थी। इस मामले में इसके तत्कालीन संचालकों के खिलाफ तेलीबांधा थाने में अपराध भी दर्ज हुआ था। कई लोगों की गिरतारियां भी हुई थी। एयरपोर्ट रोड स्थित क्वींस क्लब पर 76 लाख रुपए का संपत्ति कर बकाया है।

इसे सील करने के लिए निगम की टीम कुछ दिन पहले पहुंची थी, लेकिन टीम बिना किसी कार्रवाई के ही वापस लौट आई। इसको लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। नगर निगम रायपुर उपायुक्त-राजस्व के डॉ. अंजली शर्मा ने कहा की क्वींस क्लब के संचालक ने अब तक टैक्स की राशि जमा नहीं की है।