CG Housing Board: रायपुर में चर्चित क्वींस क्लब को हाउसिंग बोर्ड फिर लीज पर देने जा रहा है। बोर्ड ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है।
CG Housing Board: छत्तीसगढ़ के रायपुर में चर्चित क्वींस क्लब को हाउसिंग बोर्ड फिर लीज पर देने जा रहा है। बोर्ड ने इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है। दूसरी ओर, क्लब पर प्रॉपर्टी टैक्स के रूप में 76 लाख रुपए का बकाया है। इसके संचालक ने नगर निगम में यह टैक्स जमा नहीं किया है। अब हाउसिंग बोर्ड क्लब को 10 साल की लीज पर देने जा रहा है। इससे सवाल खड़ा हो गया है कि बिना प्रॉपर्टी टैक्स जमा हुए कौन लीज में लेगा?
उल्लेखनीय है कि क्वींस क्लब हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर बना है। इसे हाउसिंग बोर्ड फिर लीज पर देने जा रहा है। इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। वर्तमान संचालक ने टैक्स के रूप में नगर निगम का लाखों रुपए जमा नहीं किया है। इसको लेकर भी सवाल उठने लगे हैं कि आखिर संचालक से नगर निगम यह राशि वसूल क्यों नहीं पा रहा है। दूसरी ओर यह राशि जमा किए बिना कोई इसे लीज में कैसे लेगा?
क्वींस क्लब के संचालन, टैक्स और कब्जों को लेकर कई बार विवाद हो चुका है। लॉकडाउन के दौरान शराब पार्टी में फायरिंग की घटना हो गई थी। इस मामले में इसके तत्कालीन संचालकों के खिलाफ तेलीबांधा थाने में अपराध भी दर्ज हुआ था। कई लोगों की गिरतारियां भी हुई थी। एयरपोर्ट रोड स्थित क्वींस क्लब पर 76 लाख रुपए का संपत्ति कर बकाया है।
इसे सील करने के लिए निगम की टीम कुछ दिन पहले पहुंची थी, लेकिन टीम बिना किसी कार्रवाई के ही वापस लौट आई। इसको लेकर भी सवाल उठने लगे हैं। नगर निगम रायपुर उपायुक्त-राजस्व के डॉ. अंजली शर्मा ने कहा की क्वींस क्लब के संचालक ने अब तक टैक्स की राशि जमा नहीं की है।