
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टीम इंडिया को आईसीसी टी20 विश्व कप जीतने की दी बधाई
IND Vs SA Final Match: भारत ने सांसें रोक देने वाले रोमांचक मुकाबले में टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में (T 20 World Cup Final Match) दक्षिण अफ्रीका (South Africa) को 7 रन से हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है। डेथ ओवरों में दमदार गेंदबाजी की बदौलत भारत ने दक्षिण अफ्रीका को जीत की दहलीज से वापस भेज दिया।
भारत की इस जीत पर देश के प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi), विदेश मंत्री एस जयशंकर, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला समेत कई बड़े नेताओं ने बधाई दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो संदेश जारी कर टीम इंडिया को बधाई दी। उन्होंने कहा ‘इस भव्य विजय के लिए सभी देशवासियों की तरफ से बहुत-बहुत बधाई। आज 140 करोड़ देशवासी आपके शानदार प्रदर्शन को लेकर गर्व महसूस कर रहे हैं। खेल के मैदान में आपने वर्ल्ड कप जीता, लेकिन देश के गांव, गली मोहल्लों में आपने सबका दिल जीत लिया है।’
भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अपनी खुशी का इजहार X पर पोस्ट करते हुए किया। उन्होंने सबसे पहले तो लिखा "बधाई हो टीम इंडिया, क्या मैच था! क्या कैच था!’
कांग्रेस ने X पर पोस्ट कर टीम इंडिया (Team India) को जीत की बधाई दी। कांग्रेस ने लिखा, ‘भारतीय क्रिकेट टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए साउथ अफ्रीका को हराकर T20 वर्ल्डकप जीत लिया है। पूरे देश को टीम इंडिया पर नाज़ है। हर खिलाड़ी ने देश को गौरवान्वित किया है।’ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने टीम इंडिया को बधाई देते हुए एक्स पोस्ट कर कहा, रोमांचक फाइनल में टीम इंडिया ने 17 साल बाद टी-20 वर्ल्ड कप जीता। मैच में विराट कोहली, अक्षर पटेल और अर्शदीप सिंह चमके। इस अविश्वसनीय जीत पर हर भारतीय को गर्व है। आपकी उपलब्धियों का हमेशा जश्न मनाया जाएगा और उन्हें संजोया जाएगा।’
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर पोस्ट कर टीम इंडिया को जीत की बधाई। उन्होंने पोस्ट किया, ‘भारत वासियों को हार्दिक बधाई। विश्व विजेता' भारतीय क्रिकेट टीम का अभिनंदन। जय हिंद।’
नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने टीम इंडिया को बधाई देते पोस्ट कर कहा, ‘विश्व कप की शानदार जीत और पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन के लिए टीम इंडिया को बधाई। सूर्या, क्या शानदार कैच है। रोहित, यह जीत आपके नेतृत्व का प्रमाण है। राहुल, मैं जानता हूं कि टीम इंडिया को आपके मार्गदर्शन की कमी खलेगी।’
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी टीम इंडियो को जीत की बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘शानदार टीम इंडिया। भारत ने 13 साल बाद T-20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया है। यह पूरे देश के लिए बहुत खुशी का मौका है। सभी देशवासियों और हमारे सभी खिलाड़ियों को बहुत-बहुत बधाई।’
संबंधित विषय:
Updated on:
30 Jun 2024 02:27 pm
Published on:
30 Jun 2024 07:59 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
