7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयशंकर का राहुल पर पलटवार, कहा- मेरी अमेरिकी यात्रा पर झूठ बोल रहे नेता प्रतिपक्ष

Rahul Gandhi: एस जयशंकर ने कहा विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिसंबर 2024 में मेरी अमेरिका यात्रा के बारे में जानबूझकर झूठ बोला। मैं बाइडेन प्रशासन के विदेश मंत्री और एनएसए से मिलने गया था।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

Feb 03, 2025

S. Jaishankar

Rahul Gandhi: विदेश मंत्री एस जयशंकर ने लोकसभा में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के शपथ ग्रहण के न्योते को लेकर लगाए गए आरोपों पर पटलवार किया है। विदेश मंत्री ने राहुल गांधी के दावे को खारिज करते हुए कहा कि वे मेरी अमेरिकी यात्रा को लेकर झूठ बोल रहे हैं। इससे विदेश में भारत को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

एक्स पर किया पोस्ट

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा कि विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने दिसंबर 2024 में मेरी अमेरिका यात्रा के बारे में जानबूझकर झूठ बोला। मैं बाइडेन प्रशासन के विदेश मंत्री और एनएसए से मिलने गया था। इसके अलावा हमारे महावाणिज्य दूतों की एक बैठक की अध्यक्षता भी की।

‘PM ऐसे कार्यों में भाग नहीं लेते’

विदेश मंत्री ने कहा कि मेरे प्रवास के दौरान आने वाले एनएसए-पदनाम ने मुझसे मुलाकात की। किसी भी स्तर पर प्रधानमंत्री को आमंत्रित करने के संबंध में चर्चा नहीं की गई। यह सर्वविदित है कि हमारे प्रधानमंत्री ऐसे कार्यक्रमों में भाग नहीं लेते हैं। वस्तुतः भारत का प्रतिनिधित्व सामान्यतः विशेष दूतों द्वारा किया जाता है। राहुल गांधी के झूठ का उद्देश्य राजनीतिक हो सकता है। लेकिन, वे विदेश में देश को नुकसान पहुंचाते हैं।

क्या बोले थे राहुल गांधी

बता दें कि संसद में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्र्ंप के शपथ ग्रहण समारोह का जिक्र करते हुए ऐसा बयान दे दिया जिसके बाद सियासी पारा गर्म हो गया। राहुल गांधी ने कहा कि अपने विदेश दौरों में विदेश मंत्री वहां की सरकारों से पीएम मोदी को बुलाने का आग्रह करते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि हम प्रोडक्शन में बहुत पीछे हैं और इसी का परिणाम है कि हम अपने पीएम को बुलाने का न्योता अमेरिका नहीं भेजते। अमेरिका के राष्‍ट्रपति यहां हमारे प्रधानमंत्री को बुलाने खुद आते हैं।

यह भी पढ़ें-Parliament Budget Session: ‘बेरोजगारी से निपटने में UPA और NDA दोनों सक्षम नहीं’, संसद में गरजे राहुल गांधी

किरेन रिजिजू ने जताई आपत्ति

केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी द्वारा पीएम मोदी पर की गई टिप्पणी को लेकर आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता इस तरह का गंभीर और तथ्यहीन बयान नहीं दे सकते। यह दो देशों के बीच संबंधों से जुड़ा मामला है और वह हमारे देश के प्रधानमंत्री के निमंत्रण के बारे में एक अपुष्ट बयान दे रहे हैं। संसद में राहुल गांधी ने उठाए सवाल, देखें वीडियो...