
Priyanka Gandhi In jammu Kashmir
Priyanka Gandhi:जम्मू कश्मीर (Jammu Kashmir) के बिश्नाह में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपनी दादी इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) को याद कर कहानी सुनाई। उन्होंने कहा कि आपको शायद पता नहीं होगा कि मेरी दादी इंदिरा जी की हत्या से 4-5 दिन पहले हम घर पर बैठे थे। मैं 12 साल की थी, राहुल 14 साल का था। अचानक दादी ने कहा मेरा कश्मीर जाने का मन है। मैं पतझड़ में गिरने वाले चिनार के पेड़ देखना चाहती हूं। वो हमें कश्मीर लेकर आईं। पहली बार वो मुझे खीर भवानी के मंदिर ले गईं, फिर हम दिल्ली आ गए और 3-4 दिन बाद उनकी हत्या कर दी गई और वो शहीद हो गईं और तब से मैं जब भी श्रीनगर जाती हूं, खीर भवानी जरूर जाती हूं और अपनी दादी को याद करती हूं।
प्रियंका गांधी ने कहा कि प्रकृति ने तुम्हें सुंदरता, संसाधन सब कुछ दिया है। दुनिया की फितरत है कि जब किसी के पास सब कुछ होता है तो जिसकी नियत ठीक नहीं होती, वह छीनने की कोशिश करता है। एक तरह से बीजेपी नेताओं ने जम्मू-कश्मीर को अपनी सियासी शतरंज का मोहरा बना लिया है। नीतियां यहां के लिए नहीं बनाई जातीं, जो नीतियां आपके लिए बनाई जाती हैं वो राजनीति करने के लिए बनाई जाती हैं।”
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मुझे पीएम मोदी (PM Narendra Modi) के भाषण में गंभीरता नहीं नजर आती है। पीएम छोटी-छोटी बातों को गिनाते हैं। राज्य का दर्जा छीन लिया और एलजी के जरिए रिमोट वाला लूट का राज स्थापित किया गया है। आपकी दुकानें बंद हो रही है और रिलायंस का स्टोर खुल रहा है। आपके हक को छीना जा रहा है। लेकिन आपको अपना हक चाहिए तो ऐसी सरकार को चुनना है जो आपकी बात कर सके।
Published on:
28 Sept 2024 06:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
