
Jan Gan Man Yatra : लोकसभा चुनावों के अंतिम दौर में पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी जन-गण-मन यात्रा के तहत 28 से 30 मई तक बिहार के प्रवास पर रहेंगे। बिहार की आठ लोकसभा सीटों पर एक जून को मतदान होगा। अपने प्रवास के दौरान कोठारी लोकसभा चुनावों के अंतिम चरण में जनमानस को टटोलने के साथ-साथ बिहार के राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों से भी संवाद करेंगे।
कोठारी मंगलवार को विमान से पटना पहुंचेगे। कोठारी ने 19 मार्च से दक्षिण भारत के तेलंगाना व केरल से जन-गण-मन यात्रा की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने तमिलनाडु, कर्नाटक, असम, पश्चिम बंगाल, मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश व महाराष्ट्र का प्रवास कर इन राज्यों कें चुनावी माहौल, मुद्दों व जनसमस्याओं को लेकर मुख्यमंत्रियों, राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से संवाद किया।
Published on:
28 May 2024 07:29 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
