5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जदयू में आंतरिक कलह तेज, उपेंद्र कुशवाहा बोले – पार्टी ने संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बना कर थमाया ‘झुनझुना’

JDU internal conflict fast जदयू में आंतरिक कलह तेज हो गई है। उपेंद्र कुशवाहा ने बोले - पार्टी ने संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बना कर थमाया 'झुनझुना'। उन्होंने कहाकि, सीएम नीतीश कुमार कहते हैं कि मुझसे वे स्नेह करते हैं, जबकि पार्टी के ही कुछ लोग इस्तीफा भी मांग रहे। जानें और क्या-क्या कहा।

2 min read
Google source verification
upendra_kushwaha1.jpg

जदयू में आंतरिक कलह तेज, उपेंद्र कुशवाहा ने बोले - पार्टी ने संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बना कर थमाया 'झुनझुना'

Upendra Kushwaha Attack बिहार में सत्तारूढ़ जनता दल यूनाइटेड में आंतरिक कलह तेज हो गई है। एक दूसरे पर वार, पलटवार का सिलसिला थमा नहीं रहा है। पार्टी के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने मंगलवार को एक बार फिर विभिन्न मुद्दों पर अपनी ही पार्टी को कटघरे में खड़ा किया। उपेंद्र कुशवाहा ने साफ शब्दों में कहा कि, आज मुझे पार्टी में इज्जत देने की बात हो रही है, लेकिन हकीकत है कि, पार्टी ने संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष बनाकर झुनझुना थमा दिया। बोर्ड को लेकर कोई अधिकार तक नहीं दिया गया। स्थिति यह है कि मुझे बोर्ड का सदस्य मनोनीत का भी अधिकार नहीं दिया गया। उन्होंने कहा कि जिन्हे अधिकार मिला है, दो साल गुजर जाने के बाद भी वे बोर्ड के सदस्यों का मनोनयन तक नहीं कर सके। पटना में मंगलवार को एक प्रेस वार्ता में कुशवाहा ने कहा कि, एमएलसी बनाकर लॉलीपॉप थमा दिया गया। बोर्ड अध्यक्ष बनने के बाद कई चुनाव हुए, लेकिन कभी सुझाव तो नहीं ही मांगा, जो सुझाव मैंने खुद दिए उस पर भी कभी विचार नहीं किया गया।

सीएम करते हैं मुझसे स्नेह पर पार्टी के कुछ लोग मांग रहे इस्तीफा

उपेंद्र कुशवाहा ने कटाक्ष करते हुए कहा कि पार्टी में आने के बाद पार्टी ने यही इज्जत दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहते हैं कि मुझसे वे स्नेह करते हैं, जबकि पार्टी के ही कुछ लोग इस्तीफा भी मांग रहे। उन्होंने कहा स्नेह, प्रेम में लोग नजदीक आना चाहते हैं, और मुझसे इस्तीफा मांगा जा रहा है। उन्होंने जदयू से हिस्सेदारी मांगने का खुलासा करते हुए कहा कि, जो हिस्सा नीतीश कुमार ने लालू प्रसाद से 1994 फरवरी में गांधी मैदान में मांगा था, आज वही हिस्सा मैं उनसे मांगता हूं।

कुछ लोग मुख्यमंत्री को बरगला रहे हैं

उपेंद्र कुशवाहा ने एक बार फिर से साफतौर पर कहा कि, बिना हिस्सा लिए पार्टी छोड़कर नहीं जाऊंगा, चाहे तो मेरे सारे पद ले लें। मुझे किसी पद का लालच नहीं है। मेरी मुख्यमंत्री से कोई नाराजगी नहीं है। किसी से कोई तल्खी नहीं। उन्होंने कहा, मेरा मकसद तो पार्टी को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को कुछ लोग बरगला रहे हैं। वो अपनी मर्जी से चीजें करने लगें तो अपने आप सब ठीक हो जाएगा।

अपनी इच्छा से काम नहीं कर रहे नीतीश कुमार

नीतीश कुमार के कई बयानों का उदाहरण देते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, मुख्यमंत्री कई मौकों पर कह चुके हैं कि इन लोगों के कहने पर किया। कुढ़नी उप चुनाव के परिणाम के बाद भी कहा था कि टिकट इन लोगों के कहने पर दिया गया था। ऐसे में समझा जा सकता है कि नीतीश कुमार अपनी इच्छा से काम नहीं कर रहे।

स्थानीय अधिकारियों का कहना, मेरे ऊपर हमला ही नहीं हुआ है

भोजपुर में उनके काफिले पर हुए हमले की चर्चा करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि, प्रारंभिक जांच में स्थानीय अधिकारियों ने कहा है कि, मेरे ऊपर हमला ही नहीं हुआ है, जबकि कई वीडियो सामने हैं जिसमें पत्थर चलाते साफ कुछ लोग दिख रहे हैं। उन्होंने ऐसा ही एक वीडियो दिखाते हुए कहा कि, इस पूरे मामले की जांच डीजीपी और मुख्य सचिव अपने स्तर से करें।

यह भी पढ़े - नीतीश कुमार बोले, मर जाना कबूल, पर अब भाजपा संग जाना मंजूर नहीं