12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

झारखंड में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों में हिंसक झड़प, दर्जनों घायल

पाथरडीह के लोको बाजार के ईदगाह मुहल्ले में काली पूजा की मूर्ति के विसर्जन को लेकर दो पक्षों हिंसक झड़प हो गई। दोनों ओर से जमकर पत्थरबाजी की गई। लाठी-डंडे भी खूब चले। इसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

2 min read
Google source verification
Violent

Violent

झारखंड के धनबाद में प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच हिंसक झड़प हो गई। दोनों पक्षों की तरफ से जमकर पत्थरबाजी हुई। इस घटना में दोनों तरफ के दर्जनों लोग घायल हो गए। यह विवाद धनबाद जिले के सुदामडीह थाना क्षेत्र के लोको बाजार ईदगाह मोहल्ला में समुदाय विशेष के धार्मिक स्थल के पास नारेबाजी और गाना बजाने को लेकर हुआ। देखते ही देखते यह विवाद हिंसक झड़प बदल गया है और फिर पत्थरबाजी में तब्दील हो गया। इस हादसे में कई लोग जख्मी हुए है। स्थानीय लोगों ने धनबाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए कहा कि मां काली का विसर्जन जुलूस के दौरान बावजूद सुरक्षा बलों की तैनाती नहीं की गई थी। इस वजह से हिंसक झड़प के दौरान उग्र भीड़ ने जमकर पत्थरबाजी की।


पुलिस के अनुसार, दो समुदाय के बीच पत्थरबाजी के बाद पूरे मोहल्ले में तनाव फैला हुआ है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए धनबाद जिले की आधा दर्जन से ज्यादा थाना क्षेत्र की पुलिस को बुलाया। दो समुदायों के बीच प्रतिमा विसर्जन के दौरान हिंसक झड़प शुरू हो गई थी। स्थिति पर काबू पाने के लिए धनबाद के पाथरडीह, सुदामडीह, भौरा, जोरापोखर, सिंदरी, झरिया, गौशाला और बैंक मोड़ की पुलिस ने तुरंत मोर्चा संभाल रखा है।

यह भी पढ़ें- वडोदरा में भड़का सांप्रदायिक दंगा: पुलिस पर भी पेट्रोल बम का अटैक, 19 हिरासत में


घंटों मशक्कत के बाद पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए अपनी मौजूदगी में प्रतिमा को परघाबाद तालाब में विसर्जन करवाया। तनाव की आशंका को देखते हुए पूरे क्षेत्र को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया है। धनबाद के पाथरडीह लोको बाजार में काली मां की प्रतिमा को विसर्जन के लिए युवकों द्वारा गाजे बाजे के साथ ईदगाह मोहल्ला की ओर से ले जाया जा रहा था। इसी बीच एक धार्मिक स्थल के पास गाना बजाने और नारेबाजी को लेकर दोनों समुदाय के लोग आमने-सामने आ गए।

यह भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश के कर्नूल में बन्नी उत्सव के दौरान हिंसक झड़प, 50 लोग घायल, 2 की हालत नाजुक


बड़ी खबरें

View All

बिहार चुनाव

राष्ट्रीय

ट्रेंडिंग