29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कर्नाटक चुनाव : शिवकुमार ने कहा, कांग्रेस बहुमत से बनाएगी सरकार, बोम्मई बोले – बस कल तक होने दो खुश

कर्नाटक विधानसभा मतगणना से एक दिन पहले कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने कहाकि,हम बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएंगे। इस पर पलटवार करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहाकि, शिवकुमार को कल 13 मई तक 141 सीटों के बारे में सोचकर खुश रहने दो।

2 min read
Google source verification
dk_shivakumar_basavaraj_bommai.jpg

कर्नाटक चुनाव : शिवकुमार ने कहा, कांग्रेस बहुमत से बनाएगी सरकार, बोम्मई बोले - बस कल तक होने दो खुश

बस इंतजार खत्म। सिर्फ 15 घंटे के बाद कर्नाटक विधानसभा चुनाव की मतगणना शुरू हो जाएगा। और रिजल्ट शुक्रवार 13 मई को घोषित होगा। कई एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस बहुमत में आ रही है। तो कई एग्जिट पोल ने त्रिशंकु सरकार बनने का ऐलान किया है। भाजपा को बहुमत नहीं दिया है पर अच्छे नम्बर मिलने की संभावना जताई है। कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने कहाकि,हम बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएंगे। इस पर पलटवार करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहाकि, शिवकुमार को कल 13 मई तक 141 सीटों के बारे में सोचकर खुश रहने दो। कर्नाटक चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले भाजपा के केंद्रीय संसदीय बोर्ड सदस्य बी.एस. येदियुरप्पा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई तथा अन्य के साथ उनके निवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक की। कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने भी कांग्रेस की जीत पर सहमति जताई कहाकि, सभी एग्जिट पोल में दिखाया गया है कि कांग्रेस पार्टी आगे है, किसी ने भाजपा को बहुमत नहीं दिया।

एग्जिट पोल की अपनी थ्योरी होती है, मैं नहीं मानता - शिवकुमार

कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने बेहद विश्वास के साथ कहाकि, मैं एक व्यावहारिक जमीनी आदमी हूं, कई बार एक्जिट पोल सफल हुए और कई बार विफल हुए। एग्जिट पोल की अपनी थ्योरी होती है, मैं उन्हें नहीं मानता...हम बहुमत के साथ अपनी सरकार बनाएंगे।

यह भी पढ़ें - Karnataka Exit Poll : भाजपा को झटका, कांग्रेस सबसे बड़ी पार्टी, किंग मेकर के रोल में रहेगी JDS

सोचकर खुश रहने दो - बसवराज बोम्मई

कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डी.के. शिवकुमार के बयान पर पलटवार करते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने कहाकि, हम बहुमत के साथ जीतेंगे...एक साल उन्होंने (कांग्रेस) शासन किया जो एक गठबंधन सरकार थी वे बुरी तरह विफल रहे। डी.के. शिवकुमार को कल तक 141 सीटों के बारे में सोचकर खुश रहने दो।

सभी एग्जिट पोल ने कांग्रेस को बहुमत दिया - जयराम रमेश

कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहाकि, सभी एग्जिट पोल में दिखाया गया है कि कांग्रेस पार्टी आगे है, किसी ने भाजपा को बहुमत नहीं दिया। कर्नाटक में इस बार हमारी रणनीति का एक ही सिद्धांत था कि ये स्थानीय चुनाव हैं, प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव नहीं हैं। हमने हमारी रणनीति को वोकल फॉर लोकल बनाया और इसलिए कांग्रेस की जीत सुनिश्चित है।

मतगणना से पूर्व भाजपा की बैठक, कई बिंदुओं पर हआ मंथन

कर्नाटक चुनाव की मतगणना से एक दिन पहले भाजपा के केंद्रीय संसदीय बोर्ड सदस्य बी.एस. येदियुरप्पा ने शुक्रवार को मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई तथा अन्य के साथ उनके निवास पर एक महत्वपूर्ण बैठक की। बड़े और मध्यम उद्योग मंत्री मुरुगेश निरानी, शहरी विकास मंत्री ब्यारथी बसवराजू, राज्यसभा सदस्य लहर सिंह और वरिष्ठ नेता ए.टी. रामास्वामी ने बैठक में हिस्सा लिया। सूत्रों के मुताबिक, बैठक येदियुरप्पा के आवास पर हुई। जिसमें एग्जिट पोल के नतीजों और जद (एस), निर्दलीय और अन्य पार्टियों के साथ संपर्क में रहने के कांग्रेस के प्रयासों पर चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें - कर्नाटक विधानसभा अगर त्रिशंकु हुई तो H D Kumaraswamy बोले - जो मानेगा हमारी शर्त उसे देंगे समर्थन

'ऑपरेशन लोटस' की रणनीति पर हुई चर्चा

सूत्र बताते हैं कि नेताओं ने जरूरत पड़ने पर राज्य में 'ऑपरेशन लोटस' की रणनीति पर भी चर्चा की। येदियुरप्पा को 'ऑपरेशन लोटस' का मास्टर माना जाता है। उन्होंने कांग्रेस और जद (एस) के विधायकों को तोड़कर दो बार सत्ता हासिल की थी। बैठक वर्तमान राजनीतिक परि²श्य में महत्वपूर्ण है और राज्य के राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बन गई है।

यह भी पढ़ें - कर्नाटक चुनाव : निर्दलीय उम्मीदवारों पर डोरे डालने में अभी से जुटे भाजपा-कांग्रेस