23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला ने पति की आंख में मिर्ची पाउडर फेंका, डंडे से पीटा, फिर गर्दन पर पैर रखकर कुचल दिया

कर्नाटक के तुमकुरु जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने पति की हत्या कर दी। महिला का दूसरे व्यक्ति संग अवैध संबंध था। जिसका पति विरोध करता था।

less than 1 minute read
Google source verification
Crime: (Photo Patrika)

Crime: (Photo Patrika)

कर्नाटक के तुमकुरु में महिला ने पति की हत्या कर दी। महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की लाश को अपने घर से करीब तीस किलोमीटर दूर कुएं में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी महिला और उसके प्रेमी को गिफ्तार कर लिया है।

तुमकुरु जिले के टिपटूर तालुक के कडाशेट्टी गांव में शंकरमूर्ति अकेले रहता था। उसकी पत्नी सुमंगला कल्पतरु गर्ल्स होस्टल में रसोइया का काम करती थी। यहीं पर महिला की करदालुसांते गांव के निवासी नागराजू से नजदीकियां बढ़ीं।

यह भी पढ़ें: PK ने Bihar Assembly Elections से पहले किया दावा, मैं लिख कर देता हूं कि नीतीश अब नहीं बनेंगे CM

पूछताछ में कबूला गुनाह

पुलिस ने बताया कि हत्या के दिन सुमंगला ने अपने पति शंकरमूर्ति की आंखों में मिर्च पाउडर फेंका, उसे डंडे से पीटा और फिर उसकी गर्दन पर पैर रखकर उसे बेरहमी से मार डाला। पुलिस ने कहा कि आरोपियों ने शव को एक बोरी डाला और शहर से 30 किलोमीटर दूर ले गए। उन्होंने शव को एक कुएं में फेंक दिया। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर चोट के निशान मिले। साथ ही आखों पर मिर्च पाउडर की पुष्टि भी हुई। इससे संदेह पैदा हुआ।

यह भी पढ़ें: पैरों में गिरकर गिड़गड़ाई…फिर भी नहीं रूके, वो मुझे खींचकर रूम में ले गए: दहला देगी कोलकाता गैंगरेप पीड़िता की आपबीती

पति अवैध संबंध का करता था विरोध

पुलिस ने कहा कि सुमंगला से पूछताछ करने पर और कॉल रिकॉर्ड खंगालने पर हत्या की साजिश का पता चला। कड़ाई से पूछताछ करने पर आरोपी महिला टूट गई और गुनाह कबूल कर लिया। महिला ने कहा कि नागराजू नाम के एक व्यक्ति के साथ उसके अवैध संबंध हैं। पति इसका विरोध करता था। इसी वजह से उनसे अपनी पति की हत्या कर दी। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।