
Lalu Prasad Yadav Stopped From Reciting And Listening To Bhagavad Gita In Delhi AIIMS, Tej Pratap Tweet
आरजेडी चीफ लालू प्रसाद यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल लालू प्रसाद यादव इन दिनों दिल्ली स्थित एम्स में अपना इलाज करवा रहे हैं। फिलहाल उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। यही वजह है कि उन्हें इंटेस केयर यूनिट यानि ICU से नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। इस बीच लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने ट्वीट के जरिए चौंकाने वाली बात कही है। तेज प्रताप यादव ने बताया कि, उनके पिता को एम्स में भगवत गीता का पाठ करने और सुनने से रोका जा रहा है।
तेज प्रताप ने मंगलवार को ट्वीट के जरिए ये साझा किया कि, लालू प्रसाद यादव को एम्स में श्रीमद भगवत गीता का पाठ ना तो करने दिया जा रहा है और ना सुनने दिया जा रहा है।
बता दें कि ये पहला मौका नहीं है जब तेज प्रताप पिता के भर्ती होने के बाद ट्वीट किया हो। इससे पहले भी तेज प्रताप ट्वीट के जरिए कहा था कि, ना सत्ता चाहिए ना राजनीति, बस पापा चाहिए।
यह भी पढ़ें - Lalu Prasad Yadav की तबीयत में नहीं हो रहा सुधार, एयर एंबुलेंस से लाए जाएंगे दिल्ली
चुकानी होगी महापाप की कीमत- तेज प्रताप
इस पूरे मामले में तेज प्रताप यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि- 'पिताजी को अस्पताल में श्रीमद भगवद गीता का पाठ करने एवं सुनने से रोक दिया गया,जबकि पिताजी को गीता पाठ पढ़ना एवं सुनना काफी पसंद है......गीता पाठ से रोकने वाले वाले उस अज्ञानी को ये नहीं पता कि इस महापाप की कीमत उसे इसी जन्म में चुकानी होगी।"
पटना से किया गया एयरलिफ्ट
दरअसल लालू प्रसाद यादव बीते दिनों अपनी पत्नी राबड़ी देवी के घर पर सीढ़ियों से गिर गए थे। इसके बाद उनके कंधे में फ्रैक्चर हुआ और फिर तबीयत अचानक इतनी बिगड़ गई कि उन्हें तुरंत पटना के अस्पताल में भर्ती किया गया।
यहां पर लाल यादव को आईसीयू में रखा गया था, हालांकि सेहत में सुधार ना होने के चलते डॉक्टरों ने दिल्ली एम्स शिफ्ट करने की सलाह दी। इसके बाद लालू यादव को दिल्ली एम्स एयर लिफ्ट किया गया।
यहां लगातार लालू यादव की सेहत में सुधार देखने को मिल रहा है। लालू यादव की बेटियां भी उनकी सेहत को लेकर अपडेट ट्वीट के जरिए शेयर कर रही हैं।
दिल्ली एम्स से नहीं आई प्रतिक्रिया
वहीं तेज प्रताप के ट्वीट को लेकर अब तक दिल्ली एम्स की ओर से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई। ना ही इस बात की जानकारी मिल पाई है कि आखिर लालू यादव को भगवत गीता का पाठ करने या सुनने से क्यों रोका गया?
यह भी पढ़ें - दिल्ली AIIMS से आई लालू की तस्वीर, बेटी मीसा भारती ने लिखा- 'दुआओं में याद रखें'
Published on:
12 Jul 2022 12:05 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
