3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

LIVE- आचार संहिता उल्लंघन मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट से जेपी नड्डा को राहत, 21 जुलाई तक सुनवाई स्थगित

आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट हिंदी भाषा में जानने के लिए लॉग-इन करें पत्रिका.कॉम। अपनी मातृभाषा हिंदी में खबरों की अपडेट्स के लिए बने रहें Patrika.Com के साथ -

4 min read
Google source verification
news_update.jpg

8 July 2023 6:30 PM

आचार संहिता उल्लंघन मामले में कर्नाटक हाईकोर्ट से जेपी नड्डा को राहत, 21 जुलाई तक सुनवाई स्थगित

आदर्श आचार सहिंता उल्लंघन मामले में बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के खिलाफ हड़पप्पानहल्ली पुलिस ने मामला दर्ज किया था। इसे रद्द करने की मांग के साथ उच्च न्यायालय में आपराधिक याचिका दाखिल की गई थी। न्यायमूर्ति नागप्रसन्ना की एकल न्यायाधीश की पीठ ने इस पर सुनवाई करते हुए जांच पर रोक लगाने का अंतरिम आदेश दिया। इसके साथ ही अदालत ने याचिका पर सुनवाई को 21 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दिया।

अपने भाषण के दौरान नड्डा ने कहा था - अगर BJP चुनाव हारती है तो यहां वोट देने वाले लोग केंद्र सरकार द्वारा लाई गई योजनाओं से वंचित रह जाएंगे। उन्होंने स्पष्ट रूप से यह भी कहा था कि अगर कांग्रेस राज्य में सत्ता में आती है, तो किसान सम्मान निधि समेत केंद्र की कई बड़ी और लोक कल्याण के लिए लाई गई परियोजनाएं बंद कर दी जाएंगी। इसी बयान के बाद उनपर केस दर्ज हुआ था।

8 July 2023 5:45 PM

राज्यसभा चुनाव से पहले गुजरात में कांग्रेस ने मानी हार, दोषी बोले- हमारे पास पर्याप्त नंबर नहीं

गुजरात में होने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस पार्टी ने अपनी हार मान ली है। गुजरात कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता मनीष दोशी का कहना है कि पार्टी राज्य में तीन सीटों के लिए कोई उम्मीदवार नहीं उतारेगी। बता दें कि यह निर्णय 182 सदस्यीय राज्य विधानसभा में पार्टी के अपर्याप्त प्रतिनिधित्व के कारण लिया गया है। वहीं फ़िलहाल गुजरात की 11 सीटों में से 8 पर BJP तो 3 पर Congress का कब्जा है।

8 July 2023, 1:15 PM

तेलंगाना में गरजे पीएम मोदी, कहा- भ्रष्टाचार की नींव पर खड़ी होती है परिवारवादी पार्टियां

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को एक सभा को संबोधित करते हुए केसीआर सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि तेलंगाना को भ्रष्टाचार में डुबो दिया। पीएम मोदी ने कहा कि ये जितनी भी परिवारवादी पार्टियां हैं, उनकी नींव भ्रष्टाचार पर खड़ी होती है। परिवारवादी कांग्रेस का भ्रष्टाचार पूरे देश ने देखा है। परिवारवादी BRS का भ्रष्टाचार पूरा तेलंगाना देख रहा है। कांग्रेस हो या BRS दोनों ही तेलंगाना के लोगों के लिए घातक है। इन दोनों से ही तेलंगाना के लोगों को बचकर रहना है।

8 July 2023

Arunachal Pradesh:मिशन पर जा रहा था हेलिकॉप्टर, खराब मौसम के कारण फंस गया, करानी पड़ी वन स्किड लैंडिंग

अरुणाचल प्रदेश में खराब मौसम के कारण मेडिकल मिशन पर निकला एक हेलिकॉप्टर मुश्किल में फंस गया। मौसम की स्थिति को देखते हुए आर्मी हेलीकॉप्टर की वन स्किड लैंडिंग करानी पड़ी। अच्छी खबर ये है की इसमें किसी प्रकार की हताहत नहीं हुई। इस हेलीकॉप्टर में दो मरीज मौजूद थे, जिन्हें बाद में तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया।

8 July 2023, 11:50 AM

तेलंगाना: पीएम मोदी ने भद्रकाली मंदिर में की पूजा, गाय को खिलाया चारा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तेलंगाना पहुंचते ही सुबह वारंगल के भद्रकाली मंदिर गए और पूजा अर्चना की। उन्होंने यहां गाय को चारा भी खिलाया। वे लगभग 6,100 करोड़ रुपये की बुनियादी ढांचा विकास परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इस साल चुनावी राज्य तेलंगाना की पीएम मोदी की यह तीसरी यात्रा है।


8 July 2023, 11:40 AM

बंगाल पंचायत चुनाव: 11 बजे तक 22.60 प्रतिशत मतदान, वोटिंग के दौरान 7 की हत्या


पश्चिम बंगाल में 11 बजे तक 22.60 प्रतिशत मतदान हुआ। राज्य में सुबह 7 बजे से पंचायत चुनाव के लिए वोट डाले जा रहे हैं। राज्य के विभिन्न इलाकों में हुई बड़े पैमाने पर हिंसा हो रही है। हिंसा में अभी तक 7 लोगों की मौत हो चुकी है। कई जगहों पर मतदान केंद्रों पर आगजनी और बमबारी की घटनाएं भी सामने आई है।

8 July 2023, 09:30 AM

सोनीपत: राहुल गांधी ने किसानों के साथ धान की रोपाई की, ट्रैक्टर भी चलाया

हरियाणा। दिल्ली से शिमला जाते समय कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज सुबह सोनीपत पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों से मुलाकात की। राहुल गांधी ने इस दौरान खेत में ट्रैक्टर से जुताई की और मजदूरों के साथ मिलकर धान की रोपाई भी की। उन्होंने किसानों का हाल जाना और खेती-किसानी को लेकर बातचीत की।

8 July 2023, 08:31 AM

कूचबिहार के पोलिंग स्टेशन में तोड़फोड़

कूचबिहार के सीताई में बाराविटा प्राथमिक विद्यालय में पोलिंग स्टेशन 6/130 में तोड़फोड़ की गई। मतपत्रों में आग लगा दी गई। पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई है।

8 July 2023, 08:04 AM

मुर्शीदाबाद में भिड़े टीएमसी-भाजपा कार्यकर्ता

पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में पंचायत चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ। राज्य में कुल 63,229 ग्राम पंचायत सीटों पर मतदान हो रहा है। 9,730 पंचायत समिति सीटों और 928 ज़िला परिषद सीटों पर चुनाव हो रहा है। खबर है कि मतदान से पहले ही राज्य में मुर्शीदाबाद में टीएमसी-भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई हैं। इस हिंसा में कई लोगों के घायल होने की बात सामने आई है।

8 July 2023, 07:40 AM

केंद्रीय बलों के 83 हजार जवानों की मतदान केंद्रों पर तैनाती

मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। केंद्रीय बलों के करीब 83 हजार जवानों की मतदान केंद्रों पर तैनाती की गई है। केंद्रीय बलों के साथ 19 राज्यों की सशस्त्र पुलिस भी बंगाल में तैनात है, जिन्हें चुनाव के दौरान सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है।

8 July 2023, 07:30 AM

पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में वोटिंग जारी

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए आज सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई है। राज्य में कुल 63,229 ग्राम पंचायत सीटों पर मतदान हो रहा है। 9,730 पंचायत समिति सीटों और 928 ज़िला परिषद सीटों पर चुनाव हो रहा है। कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश के बाद पंचायत चुनाव के दौरान राज्य में केंद्रीय बलों की तैनाती की गई है।