लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही अब कल 11 बजे तक के लिए स्थगित, चौथे दिन भी जारी रहा हंगामा
नई दिल्लीPublished: Mar 16, 2023 02:57:27 pm
राहुल गांधी की माफी और अडानी मामले में जेपीसी गठन की मांग को लेकर आज भी लोकसभा और राज्यसभा में हंगामा बरपा। आखिरकार दोनों सदनों के मुखिया ने लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। पर अब लोकसभा और राज्यसभा कल सुबह शुक्रवार 17 मार्च के 11 बजे तक के लिए स्थगित की गई।


लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित, चौथे दिन भी जारी रहा हंगामा
सदन के बजट सत्र के दूसरे चरण का आज चौथा दिन है। राहुल गांधी की माफी और अडानी मामले में जेपीसी गठन के मसले पर सरकार और विपक्ष के बीच तकरार एवं गतिरोध की वजह से लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही आज गुरुवार चौथे दिन 2 बजे के बाद कल सुबह शुक्रवार 17 मार्च के 11 बजे तक के लिए स्थगित की गई। इससे पूर्व सदन के अंदर हंगामे और नारेबाजी की वजह से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को कार्यवाही दोपहर बाद 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। यह हाल राज्यसभा में भी रहा। गुरुवार सुबह 11 बजे भी लोक सभा की कार्यवाही शुरू होते ही दोनों पक्षों की तरफ से नारेबाजी शुरू हो गई। पक्ष-विपक्ष सांसदों का एक दूसरे पर वार पलटवार जारी रहा है। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी बिना नाम लिए राहुल गांधी के बयान की आलोचना करते हुए कहाकि, सदन के बाहर जाकर यह बोला जाता है कि उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया जाता लेकिन यहां सदन को चलने नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने वेल में आकर नारेबाजी करने पर भी गहरी नाराजगी जताई। वहीं AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने अडानी मामले में जेपीसी जांच की मांग करते हुए सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया।