
LPG e-KYC Update: तेल विपणन कंपनियां निर्धारित अंतिम तिथि तक ईकेवायसी नहीं करवा पाने वाले ग्राहकों को सिलेंडर डिलीवरी और सब्सिडी जैसी सुविधाएं बंद नहीं करेगी। एलपीजी वितरकों को 31 दिसंबर तक ग्राहकों का बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण करने को कहा था। इस वजह से वितरक शोरूमों के बाहर ग्राहकों की लम्बी लाइनें लगने लगी थी। अब तेल विपणन कंपनियों की ओर से स्पष्ट किया गया है कि यदि 31 दिसंबर से पहले बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण नहीं हुआ हो तब भी ग्राहकों के लिए रिफिल डिलीवरी और सब्सिडी हस्तांतरण सहित सेवाओं को बंद नहीं किया जाएगा।
सिलेंडर और सब्सिडी जैसी सुविधाएं नहीं होगी बंद
विपणन कंपनियों का कहना है कि प्रधानमंत्री उज्जवला ग्राहकों या अन्य पात्र ग्राहकों को केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के अनुरूप सब्सिडी मिलती रहेगी। इंडेन ग्राहक इंडियन ऑयल वन ऐप के माध्यम से ईकेवाईसी कर सकते हैं और भारत गैस ग्राहक हैलो बीपीसीएल ऐप के माध्यम से या वितरक शोरूम में जाकर और विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविरों में उज्जवला कियोस्क पर भी ई केवाईसी कर सकते हैं।
ईकेवाईसी करना अनिवार्य
तेल कंपनियों का इरादा मौजूदा प्रधानमंत्री उज्जवला ग्राहकों के लिए प्राथमिकता के आधार पर ई केवाईसी पूरा करने का है। तेल विपणन कंपनियों ने ई केवाइसी के लिए ग्राहकों से तेल विपणन कंपनियों और डिस्ट्रीब्यूटरों के साथ सहयोग करने को कहा है।
Updated on:
30 Apr 2024 05:32 pm
Published on:
01 Jan 2024 10:12 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
