8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Maharashtra elections: सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर कंगना रनौत ने दिया ये बड़ा बयान

Kangana Ranaut: सीएम योगी के 'बंटेंगे तो कटेंगे' पर BJP सांसद कंगना रनौत ने कहा कि यह एकता का आह्वान है। हम बचपन से ही पढ़ते आ रहे हैं कि एकता ही हमारी शक्ति है। जब तक हम एक हैं तब तक हम नेक हैं। जब हम बंटेंगे तो कटेंगे।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Ashib Khan

Nov 16, 2024

Maharashtra Elections: महाराष्ट्र विधानसभा की 288 विधानसभा सीटों (Maharashtra Elections) पर 20 नवंबर को मतदान होगा। वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार में इन दिनों उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) का ‘बंटेंगे तो कटेंगे’(Batoge toh Katoge) नारा चर्चाओं में है। अब इस स्लोगन पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपना बयान दिया है। उन्होंने कहा यह एकता का आह्वान है। हम बचपन से ही पढ़ते आ रहे हैं कि एकता ही हमारी शक्ति है। जब तक हम एक हैं तब तक हम नेक हैं। जब हम बंटेंगे तो कटेंगे। परिवार में भी हम यही कहते हैं कि परिवार साथ में होना चाहिए। उसी तरह देश भी एक साथ में होना चाहिए। हमारी पार्टी एक सनातनी पार्टी है। हमारी पार्टी पीओके (POK) को भी साथ लेना चाहती है। विपक्ष की बांटने की साजिश नाकाम हो रही है।

‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर मचा सियासी बवाल

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में सीएम योगी के ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ नारे पर सियासी बवाल मच गया है। जहां एक तरफ सत्ता पक्ष के नेता इसका समर्थन कर रहे है तो वहीं दूसरी तरफ विपक्ष के नेता इस नारे का विरोध कर रहे है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे हर रैली में इस नारे का विरोध कर रहे है और इसको संविधान के खिलाफ बता रहे है। मल्लिकार्जुन खरगे ने झारखंड में एक रैली में कहा कि यह नारा अतिवादी का प्रतीक है। खरगे ने कहा कि ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसा बयान एक आतंक फैलाने वाला दे सकता है, लेकिन मठ के महंत नहीं।

यह भी पढ़ें-महाराष्ट्र में भगवान गणेश की फोटो पर चिपकाया कांग्रेस प्रत्याशी का पोस्टर, वीडियो वायरल

एक चरण में होगा विधानसभा चुनाव

महाराष्ट्र विधानसभा की 288 सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को वोटिंग होगी, जबकि विधानसभा चुनाव के मतों की गिनती 23 नवंबर को होगी। सीएम एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, बीजेपी और अजीत पवार की एनसीपी से मिलकर महायुति सत्ता बरकरार रखने की कोशिश कर रही है जबकि शिवसेना (यूबीटी), एनसीपी (एसपी) और कांग्रेस महाविकास अघाड़ी इसे सत्ता से बेदखल करने के प्रयास में है।

यह भी पढ़ें-Maharashtra Assembly Election: उलझन बढ़ा रही महाराष्ट्र में हर दिन बदलती स्थितियां