29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मणिपुर हिंसा : चार जिलों में कर्फ्यू में ढील दी गई, मोबाइल-इंटरनेट सेवा 13 मई तक रहेगी बंद

Manipur violence मणिपुर हिंसा अब लगातार सामान्य स्थिति की तरफ बढ़ रहा है। चार जिलों में कर्फ्यू में ढील दी गई। कई लोगों को हिंसाग्रस्त इलाके से सुरक्षित बचा कर राहत कैम्प में लाया गया है। सेना और अर्धसैनिक बल मुस्तैद हैं। सुरक्षा को देखते हुए मोबाइल-इंटरनेट सेवा 13 मई तक बंद रहेगी।

2 min read
Google source verification
manipur_violence.jpg

मणिपुर हिंसा : चार जिलों में कर्फ्यू में ढील दी गई, मोबाइल-इंटरनेट सेवा 13 मई तक रहेगी बंद

मणिपुर में हिंसा लगातार में सामान्य स्थिति की तरफ बढ़ रहा है। संवेदनशील इलाकों में सेना और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की निगरानी जारी है। अधिकारियों ने सबसे अशांत चुराचांदपुर जिले सहित चार जिलों में मंगलवार सुबह चार घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी। मोबाइल इंटरनेट सेवा 13 मई तक बंद रहेगी। राज्य प्राधिकरण की सलाह पर, जिला प्रशासन ने चार जिलों- इंफाल पश्चिम, थौबल, जिरिबाम और चुराचांदपुर में कर्फ्यू में मंगलवार को चार घंटे की ढील दी, ताकि लोग जरूरी सामान खरीद सकें। कर्फ्यू में दी जाने वाली ढील की समीक्षा की जाएगी और मौजूदा कानून व्यवस्था की स्थिति के आकलन के आधार पर इसे अधिसूचित किया जाएगा। इसके साथ ही कई जिलों में सेना, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों की तैनाती जारी रहेगी, मोबाइल इंटरनेट बंद रहेगा और सीआरपीसी, 1973 की धारा 144 के तहत जनता कर्फ्यू लागू रहेगा। जिसमें किसी भी व्यक्ति को उसके घर से बाहर निकलने पर रोक है।

मणिपुर हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या 41 हुई - मणिपुर सुरक्षा सलाहकार

मणिपुर सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने बताया कि, मणिपुर की स्थिति बेहतर हो गई है। लूटे गए हथियारों की खोज की संख्या 215 से बढ़कर 222 हो गई है। काफी लोग चुराचांदपुर से इंफाल आए हैं। और इंफाल से कई लोग चुराचांदपुर गए हैं। इसकी वजह से कैंप में रहे लोगों में अपने घर जाने का अंदेशा खत्म हुआ है। हिंसा में मारे गए लोगों की संख्या 41 हो गई है। कई जगहों पर सामान्यता आई है और कर्फ्यू में भी ढील दी गई है।

यह भी पढ़ें - Video : Manipur Violence : इंफाल में पेट्रोल पंप पर लगी लंबी लाइनें, राजद ने की राष्ट्रपति शासन की मांग

फंसे लोगों बचाकर लाया गया - इंफाल पूर्व उपायुक्त

इंफाल पूर्व उपायुक्त खुमनथेम डायना देवी ने कहाकि, चुराचंदपुर और आस-पास के ज़िले में फंसे लोगों को यहां लाया गया है। यहां रह रहे गई लोगों के रिश्तेदार अपने साथ ले गए हैं। प्रशासन ने यहां आए लोगों के लिए खाने-पीने और रहने की व्यवस्था की है।

फंसे छात्रों को लेकर विमान दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा

मणिपुर हिंसा में फंसे छात्रों को लेकर एक विमान दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचा। मणिपुर में बीटेक कर रहे एक छात्र ने बताया, अभी वहां स्थिति ठीक है, लेकिन हम वहां सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे थे। हम सुरक्षित तो थे लेकिन हम चाह रहे थे कि वहां से सुरक्षित निकल जाए। मैं नवंबर में मणिपुर गया था। अब हम राहत महसूस कर रहे हैं।

यह भी पढ़ें - मणिपुर हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट सख्त, केंद्र ने कहा- कर्फ्यू में दी जा रही है ढील, 17 मई को होगी अगली सुनवाई

क्यों हुई मणिपुर हिंसा?

ऑल ट्राइबल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ मणिपुर (एटीएसयूएम) द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग में मेइती समुदाय को शामिल करने की मांग का विरोध करने के लिए 3 मई को 'आदिवासी एकजुटता मार्च' के दौरान मणिपुर में व्यापक हिंसक झड़पें और आगजनी हुई। एटीएसयूएम ने हाल ही में मणिपुर हाईकोर्ट के उस आदेश का विरोध करने के लिए 10 पहाड़ी जिलों में रैली बुलाई थी, जहां आदिवासियों की आबादी रहती है, जिसमें राज्य सरकार से बहुसंख्यक और मुख्य रूप से हिंदू मेइती समुदाय को एसटी सूची में शामिल करने की मांग के संबंध में केंद्रीय जनजातीय मामलों के मंत्रालय को सिफारिश भेजने के लिए कहा।

यह भी पढ़ें - सीएम एन बीरेन सिंह का ऐलान, मणिपुर हिंसा के दोषी का पता करने को जल्द होगी उच्चस्तरीय जांच

Story Loader