scriptManish Sisodia and Satyendar Jain resign from Delhi ministers posts Delhi CM Kejriwal accepted Resignation | मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा, दिल्ली सीएम केजरीवाल ने मंजूर किया | Patrika News

मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा, दिल्ली सीएम केजरीवाल ने मंजूर किया

locationनई दिल्लीPublished: Feb 28, 2023 07:13:49 pm

Manish Sisodia - Satyendar Jain resign सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिलने के बाद दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। इन इस्तीफों को दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने मंजूर कर लिया है।

 

manish_sisodia_satyendar_jain_resign.jpg
मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का इस्तीफा, दिल्ली सीएम केजरीवाल ने मंजूर किया
सुप्रीम कोर्ट से कोई राहत नहीं मिलने के बाद दिल्ली डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। साथ ही दिल्ली सरकार में एक और मंत्री सत्येंद्र जैन ने भी अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने दोनों खास मंत्रियों के इस्तीफे को तत्काल प्रभाव से मंजूर कर लिया है। सूत्रों के अनुसार, अभी दिल्ली सरकार में कोई नया मंत्री नहीं बनाया जाएगा। बताया जा रहा है कि, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के कुछ विभागों की जिम्मेदारी कैलाश गहलौत संभालेंगे तो कुछ विभाग राजकुमार आनंद के सुपुर्द किया जाएगा। डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दिल्ली की नई आबकारी नीति (2021-22) घोटाला मामले में सीबीआई ने गिरफ्तार किया है। और सोमवार को राउज एवेन्यू कोर्ट ने उन्हें चार मार्च तक सीबीआई रिमांड में भेज दिया है। स्वास्थ्य - जेल मंत्री सत्येंद्र जैन मनी लॉन्ड्रिंग केस में 30 मई को गिरफ्तार किए गए थे। इस वक्त वह तिहाड़ जेल में बंद हैं। मनीष सिसोदिया के पास शिक्षा और पीडब्ल्यूडी सहित 22 मंत्रालय हैं। उधर भाजपा लगातार दोनों के इस्तीफे की मांग कर रही थी।
Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.