कश्मीर का मुद्दा उठाने पर तुर्की को भारत की दो टूक, 'हमारे आंतरिक मामलों से दूर रहे तो अच्छा है'
Published: Sep 23, 2022 08:40:13 am
India Response to Turkey on Kashmir Issue: भारत ने तुर्की द्वारा कश्मीर राग अलापने पर उसे करारा जवाब दिया है और चेताया है कि वो हमारे आंतरिक मामलों से दूर रहे तो बेहतर है।


MEA spox on Turkish President Recep Tayyip Erdogan's remarks on Kashmir at UNGA
तुर्की बार बार अपने परम मित्र पाकिस्तान के लिए कश्मीर का मुद्दा अंतर्राष्ट्रीय मंच से उठाता है और हर बार उसे भारत से करारा जवाब मिलता है। एक बार फिर से इस देश ने ऐसा ही किया है। संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में कश्मीर का राग आलापा। तुर्की के राष्ट्रपति तैयप एर्दोगन ने कश्मीर का मुद्दा उठाते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच कश्मीर को लेकर अभी भी शांति नहीं बन पाई है। इसके अलावा तुर्की ने इस मुद्दे पर हल की भी मांग की। अब भारत के विदेश मंत्रालय ने उसे दो टूक जवाब दिया और कहा कि हमारे आंतरिक मामलों से वो दूर रहें तो बेहतर है।