16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार के अरवल में मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो महिलाओं सहित 14 गिरफ्तार

बिहार पुलिस, एसटीएफ और कोलकाता एसटीएफ के संयुक्त अभियान में एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और उपकरण भी बरामद किए है।

2 min read
Google source verification
gun_factory999.jpg

बिहार के अरवल जिले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बिहार पुलिस, एसटीएफ और कोलकाता एसटीएफ के संयुक्त अभियान में एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ हुआ है। इस दौरान पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार और उपकरण भी बरामद किए है। इसके बारे में जानकारी देते हुए अरवल के पुलिस अधीक्षक विद्या सागर ने कहा कि छापेमारी के दौरान 9 हथियार कारीगरों और दो महिलाओं सहित 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद, फिनिशिंग मशीन, एक खराद मशीन और कच्चा माल भी जब्त किया गया।

कोलकाता एसटीएफ से मिली थी फैक्ट्री की सूचना

अरवल पुलिस को कोलकाता एसटीएफ से मिनी गन फैक्ट्री के बारे में इनपुट मिला था। एसपी ने कहा कि उनको पता चला था कि जिले के करपी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत राधे बिगहा गांव में नागेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुकेश पटेल के घर में एक मिनी बंदूक फैक्ट्री चल रही थी। इसके बाद एसडीपीओ-सदर राजीव रंजन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। बिहार एसटीएफ और कोलकाता एसटीएफ के जवानों ने छापेमारी की। पुलिस ने 9 हथियार कारीगरों सहित 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, जो बिहार के मुंगेर जिले के हैं।

9 हथियार कारीगरों सहित 14 गिरफ्तार

पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि नागेंद्र कुमार सिंह का बेटा सुमित कुमार सिंह और भतीजा रौशन कुमार सिंह उर्फ लड्डू बंदूक फैक्ट्री का संचालन कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हमने छापेमारी के दौरान नागेंद्र कुमार सिंह, उनके बेटे सुमित कुमार सिंह, भतीजे रौशन कुमार सिंह, पत्‍नी दुर्गा देवी और रौशन की पत्‍नी आरती कुमारी के अलावा 9 हथियार कारीगरों को गिरफ्तार किया है।

भारी मात्रा में हथियार और उपकरण भी बरामद

संयुक्त टीम ने 6 अर्ध-स्वचालित पिस्तौल, 6 आंशिक रूप से निर्मित, अर्ध-स्वचालित पिस्तौल, 6 पिस्तौल बॉडी, 7 पिस्तौल स्लाइडर, 6 बैरल, 7.65 बोर के 7 जीवित कारतूस, एक लेथ मशीन, एक ड्रिल मशीन, 3 इलेक्ट्रिक ग्राइंडर, एक इलेक्ट्रिक वेल्डिंग मशीन, 3 ग्राइंडिंग कटर और घर से अन्य कच्चा माल और मशीनरी भी जब्त किए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- नीतीश सरकार का किसानों को तोहफा, 5 लाख कृषकों को देंगे फ्री बिजली कनेक्शन

यह भी पढ़ें- Delhi Nursery Admission: 1 मार्च से दिल्ली के स्कूलों में शुरू होगा एडमिशन, प्रदेश के लिए जरूर हैं ये दस्तावेज