11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Monsoon 2025: हो जाएं सावधान! केरल के बाद इन राज्यों की ओर तेजी से बढ़ रहा मानसून, तेज बारिश का अलर्ट

Monsoon 2025: मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रह सकते हैं। वहीं विभाग ने 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना जताई है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Ashib Khan

May 25, 2025

IMD के मुताबिक दिल्ली-NCR में बादल छाए रह सकते हैं (Photo-ANI)

Monsoon 2025: दक्षिण-पश्चिम मानसून ने 24 मई को केरल में दस्तक दे दी है, जो सामान्य तारीख 1 जून से 8 दिन पहले है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार इससे पहले 2009 में 23 मई को मानसून पहुंचा था। पिछले साल केरल में 30 मई को मानसून पहुंचा था। वहीं केरल में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है, जो निम्न दबाव क्षेत्र और सक्रिय मानसूनी हवाओं के कारण है। IMD ने 2025 के लिए सामान्य से अधिक बारिश (105% औसत) का अनुमान लगाया है, जो खरीफ फसलों और ग्रामीण अर्थव्यवस्था के लिए सकारात्मक है। मानसून अब कर्नाटक, तमिलनाडु, कोंकण, गोवा और पूर्वोत्तर राज्यों की ओर बढ़ रहा है।

IMD ने भारी बारिश की जारी की चेतावनी

मौसम विभाग के मुताबिक अगले सात दिनों के दौरान केरल, कर्नाटक, तटीय महाराष्ट्र और गोवा सहित पश्चिमी तट पर भारी से बहुत भारी वर्षा जारी रह सकती है। IMD के अनुसार 25 से 26 मई तक केरल में, 25 से 27 मई तक कर्नाटक के तटीय और घाट क्षेत्रों में और 25 और 26 मई को तमिलनाडु के घाट क्षेत्रों में अत्यधिक भारी वर्षा संभव है।

26 मई को दिल्ली-NCR में कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को दिल्ली-एनसीआर में बादल छाए रह सकते हैं। वहीं विभाग ने 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की भी संभावना जताई है। इसके अलावा हल्की बारिश या बूंदाबांदी का भी अनुमान जताया है। इससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी।

मुंबई में ऑरेज अलर्ट किया जारी

मौसम विभाग ने मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक मुंबई में 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा महाराष्ट्र के कई हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।

यह भी पढ़ें- मई में बारिश का कहर! 25-26 और 27 मई टूटकर बरसेंगे बादल, मौसम विभाग का 70 जिलों में अलर्ट

शिमला में फटा बादल

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में शनिवार को जमकर बारिश हुई। वहीं रात को रामपुर क्षेत्र में बादल फटने की सूचना मिली। बादल फटने से कई गाड़ियां सैलाब में बह गई।