5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AIUDF चीफ बदरुद्दीन अजमल का बयान, अपने पूर्वजों को बताया हिंदू

असम के लोकसभा सांसद और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि उनके पूर्वज हिंदू थे।

2 min read
Google source verification
“My forefathers were Hindus”:  All India United Democratic Front (AIUDF) Chief Badruddin Ajmal sparks fresh controversy

“My forefathers were Hindus”: All India United Democratic Front (AIUDF) Chief Badruddin Ajmal sparks fresh controversy

असम के लोकसभा सांसद और ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (AIUDF) के प्रमुख मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि उनके पूर्वज हिंदू थे। यह बयान आने वाले ईद समारोह में गायों की बलि नहीं देने की उनकी अपील के बाद राज्य में बड़े पैमाने पर विवाद के बाद आया है। कई मुस्लिम नेताओं ने अजमल की अपील का विरोध किया है और उन्हें बीजेपी का एजेंट बताया है। अजमल ने असम के मुसलमानों से अपील की है कि 'हिन्दुओं की भावनाओं का सम्मान करते हुए' वे 10 जुलाई को ईद-उल-अधा के दौरान गायों की कुर्बानी (बलिदान) न करें।

दरअसल, असम के मुस्लिम नेता और AIUDF सांसद बदरुद्दीन अजमल ने कहा कि भारत में सभी हिंदू थे। हिंदुओं के एक छोटे समूह के अत्याचारों के कारण, मेरे पूर्वजों को खुद को इस्लाम में परिवर्तित करना पड़ा। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें धर्मांतरण के लिए मजबूर नहीं किया गया था।

अजमल ने गुरुवार को गुवाहाटी में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा, “RSS के कुछ लोग हिंदू राज बनाने की कोशिश करके हिंदुस्तान को खत्म करना चाहते हैं। उनके सपनों में भी हिंदू राज कभी हकीकत नहीं होगा, वे इस देश में मुसलमानों और हिंदुओं के बीच की एकता को नहीं तोड़ सकते। ईद में एक दिन भी गाय न खाने से तुम मरोगे नहीं, बल्कि हम हिन्दू भाईयों के साथ मनाते हैं, हमारे पूर्वज सभी हिंदू थे, वे इस्लाम में आए थे क्योंकि इसमें विशेष गुण हैं, यानी दूसरों की भावनाओं का सम्मान करना।"

यह भी पढ़ें: मदर डेयरी ने खाने के तेल के MRP में की भारी कटौती, 14 रुपये प्रति लीटर तक घटाए दाम

अजमल ने कहा, "हिंदुओं का सनातन धर्म गाय को मां मानता है और उसकी पूजा करता है। हमें उनकी धार्मिक भावनाओं को आहत नहीं करना चाहिए। इस्लामी मदरसे ‘दारुल उलूम देवबंद’ ने 2008 में एक सार्वजनिक अपील की थी कि बकरीद पर गाय की कुर्बानी न दी जाए और उसने यह बताया था कि इस बात का कोई उल्लेख या अनिवार्यता नहीं है कि गाय की ही बलि देनी होगी।"

इससे पहले अजमल ने कहा था कि ईद-उज-अजहा के दौरान ऊंट, बकरी, गाय, भैंस और भेड़ जैसे अन्य जानवरों की बलि दी जा सकती है। उन्होंने कहा, "चूंकि अधिकतर लोग गाय को पवित्र मानते हैं, तो मैं लोगों से गाय की कुर्बानी नहीं देने और किसी अन्य जानवर की बलि देने का विनम्र आग्रह करता हूं।"

यह भी पढ़ें: राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन Akasa Air को DGCA से मिला लाइसेंस, जानिए कब से शुरू होंगी उड़ानें