एक बार फिर रेलवे की विफलता, सरकार की असंवेदनशीलता उजागर : राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में कई लोगों की मौत और कई के घायल होने की खबर बेहद दुखद और परेशान करने वाली है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। यह घटना एक बार फिर रेलवे की विफलता और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है। प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर व्यवस्था की जानी चाहिए थी। सरकार और प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कुप्रबंधन और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े।
कांग्रेस ने पूछा, इस हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस पार्टी ने कहा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ में जा रहे कई श्रद्धालुओं की मौत की खबर बेहद दुखद है। यह दुखद घटना कुछ सवाल भी खड़े करती है- अगर सरकार को पता था कि महाकुंभ चल रहा है, तो उस दौरान अधिक ट्रेनें क्यों नहीं चलाई गईं? रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई इंतजाम क्यों नहीं किए गए? इस हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है?
मोदी सरकार द्वारा सच्चाई छिपाने की कोशिश बेहद शर्मनाक और निंदनीय: खड़गे
राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस हादसे में जान गंवानों पर दुख जताया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई मौतों के मामले में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सच्चाई छिपाने की कोशिश बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। उन्होंने कहा है कि पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। घायलों को तुरंत इलाज मुहैया कराया जाना चाहिए।
भीड़ नियंत्रण के उपाय क्यों नहीं किए गए : केसी वेणुगोपाल
एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए कहा कि जो दृश्य सामने आए हैं, वे डरावने हैं और एक बड़ी आपदा की ओर इशारा करते हैं। मैं निर्दोष पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भीड़ नियंत्रण के उपाय क्यों नहीं किए गए? रेलवे ने विशेष ट्रेनें क्यों नहीं चलाईं।
लालू ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांगा इस्तीफा
पूर्व रेल मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने मची भगदड़ को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। यह हादसा रेलवे की बदइंतजामी की वजह से हुआ। यह घटना बहुत दुखद है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हादसे की जिम्मेदारी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लेनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी इस घटना को लेकर एनडीए सरकार पर निशाना साधा है।