scriptबेहतर इंतजामों से भगदड़ को रोका जा सकता था: विपक्ष ने कुप्रबंधन-लापरवाही का आरोप लगाया, रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा | New Delhi railway stampede could have been prevented with better arrangements: Opposition alleges mismanagement and negligence | Patrika News
राष्ट्रीय

बेहतर इंतजामों से भगदड़ को रोका जा सकता था: विपक्ष ने कुप्रबंधन-लापरवाही का आरोप लगाया, रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा

New Delhi Railway Station Stampede: विपक्ष ने एनडीए के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए पूछा है कि भीड़ प्रबंधन के लिए कोई व्यवस्था क्यों नहीं की गई और अधिक ट्रेनें क्यों नहीं चलाई गईं।

भारतFeb 16, 2025 / 03:08 pm

Shaitan Prajapat

New Delhi Railway Station Stampede: नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में 18 लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई लोग घायल हुए हैं। घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस भगदड़ को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। विपक्ष ने एनडीए के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार की आलोचना करते हुए पूछा है कि भीड़ प्रबंधन के लिए कोई व्यवस्था क्यों नहीं की गई और अधिक ट्रेनें क्यों नहीं चलाई गईं। कांग्रेस ने कुप्रबंधन और लापरवाही का अरोप लगाते हुए कहा कि बेहतर इंतजामों से नई दिल्ली रेलवे भगदड़ को रोका जा सकता था। इसके साथ ही केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफा भी मांगा।

एक बार फिर रेलवे की विफलता, सरकार की असंवेदनशीलता उजागर : राहुल गांधी

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा है कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में कई लोगों की मौत और कई के घायल होने की खबर बेहद दुखद और परेशान करने वाली है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं। यह घटना एक बार फिर रेलवे की विफलता और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करती है। प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए स्टेशन पर बेहतर व्यवस्था की जानी चाहिए थी। सरकार और प्रशासन को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि कुप्रबंधन और लापरवाही के कारण किसी को अपनी जान न गंवानी पड़े।
यह भी पढ़ें

15 लाशें तो हमने खुद उठाई… कुली ने बताया भगदड़ का खौफनाक मंजर, पुल और एस्केलेटर पर फंस गए लोग


कांग्रेस ने पूछा, इस हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है?

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कांग्रेस पार्टी ने कहा, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर महाकुंभ में जा रहे कई श्रद्धालुओं की मौत की खबर बेहद दुखद है। यह दुखद घटना कुछ सवाल भी खड़े करती है- अगर सरकार को पता था कि महाकुंभ चल रहा है, तो उस दौरान अधिक ट्रेनें क्यों नहीं चलाई गईं? रेलवे स्टेशन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोई इंतजाम क्यों नहीं किए गए? इस हादसे के लिए कौन जिम्मेदार है?
यह भी पढ़ें

यह भी पढ़ें
नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ में 18 मौतें: बहन खोने वाले एक भाई की आपबीती- वह तो प्लेटफॉर्म के बाहर ही मर गई, डेढ़ घंटे तक कहीं नहीं था प्रशासन


मोदी सरकार द्वारा सच्चाई छिपाने की कोशिश बेहद शर्मनाक और निंदनीय: खड़गे

राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस हादसे में जान गंवानों पर दुख जताया है। नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई मौतों के मामले में नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा सच्चाई छिपाने की कोशिश बेहद शर्मनाक और निंदनीय है। उन्होंने कहा है कि पीड़ित परिवारों के प्रति हमारी गहरी संवेदना है। घायलों को तुरंत इलाज मुहैया कराया जाना चाहिए।

भीड़ नियंत्रण के उपाय क्यों नहीं किए गए : केसी वेणुगोपाल

एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कुप्रबंधन का आरोप लगाते हुए कहा कि जो दृश्य सामने आए हैं, वे डरावने हैं और एक बड़ी आपदा की ओर इशारा करते हैं। मैं निर्दोष पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि भीड़ नियंत्रण के उपाय क्यों नहीं किए गए? रेलवे ने विशेष ट्रेनें क्यों नहीं चलाईं।

लालू ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मांगा इस्तीफा

पूर्व रेल मंत्री और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने मची भगदड़ को लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधा है। यह हादसा रेलवे की बदइंतजामी की वजह से हुआ। यह घटना बहुत दुखद है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हादसे की जिम्मेदारी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लेनी चाहिए और इस्तीफा देना चाहिए। बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने भी इस घटना को लेकर एनडीए सरकार पर निशाना साधा है।

Hindi News / National News / बेहतर इंतजामों से भगदड़ को रोका जा सकता था: विपक्ष ने कुप्रबंधन-लापरवाही का आरोप लगाया, रेल मंत्री से मांगा इस्तीफा

ट्रेंडिंग वीडियो