7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

’15 शव तो हमने ही उठाए…’, कुली ने कहा- पुल और एस्केलेटर पर फंस गए लोग

New Delhi Railway Station Stampede: कुली ने बताया कि हमने 15 शवों को उठाकर एम्बुलेंस में डाला। प्लेटफॉर्म पर सिर्फ जूते और कपड़े थे। जब प्लेटफॉर्म 12 पर इंतजार कर रही भीड़ और बाहर से आई भीड़ प्लेटफॉर्म 16 पर पहुंचने की कोशिश कर रही थी।

3 min read
Google source verification

New Delhi Railway Station Stampede:नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात मची भगदड़ में अब तक 18 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि मृतकों में कम से कम तीन बच्चे भी शामिल हैं। यह घटना तब हुई जब प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के लिए ट्रेन पकड़ने की उम्मीद कर रहे यात्रियों की भारी भीड़ प्लेटफॉर्म 14 और 15 पर उमड़ पड़ी। हालांकि अधिकांश पीड़ितों की पहचान हो गई है।

कुली ने बताया भगदड़ का खौफनाक मंजर

इस घटना के बारे में जानकारी देते हुआ एक कुली ने कहा कि भगदड़ का खौफनाक मंजर था। चारो तरफ अफरा तफरी का माहौल था। रेलवे स्टेशन पर कुली का काम करने वाले एक व्यक्ति ने बताया, मैं 1981 से कुली का काम कर रहा हूं, लेकिन मैंने पहले कभी ऐसी भीड़ नहीं देखी। प्रयागराज स्पेशल को प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होना था, लेकिन इसे प्लेटफॉर्म नंबर 16 पर शिफ्ट कर दिया गया। जब प्लेटफॉर्म 12 पर इंतजार कर रही भीड़ और बाहर से इंतजार कर रही भीड़ प्लेटफॉर्म 16 पर पहुंचने की कोशिश कर रही थी, तो लोग आपस में टकराने लगे और एस्केलेटर और सीढ़ियों पर गिरने लगे। भीड़ को रोकने के लिए कई लोग वहां जमा हो गए।

'15 लाशें तो हमने खुद उठाई…पुल और एस्केलेटर पर लोग फंस गए'

कुली ने आगे बताया कि हमने 15 शवों को उठाकर एम्बुलेंस में डाला। प्लेटफॉर्म पर सिर्फ जूते और कपड़े थे। जब प्लेटफॉर्म 12 पर इंतजार कर रही भीड़ और बाहर से आई भीड़ प्लेटफॉर्म 16 पर पहुंचने की कोशिश कर रही थी, तो लोग आपस में टकराने लगे और एस्केलेटर और सीढ़ियों पर गिरने लगे। ऐसे में पुल और एस्केलेटर पर लोग फंस गए। हमने पुलिस, दमकल गाड़ियों को बुलाया और 3-4 एम्बुलेंस वहां पहुंचीं और लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया।

यह भी पढ़ें- नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ में 18 मौतें- क्या बोलीं कार्यवाहक सीएम आतिशी

अचानक घोषणा हुई कि ट्रेन इस प्लेटफॉर्म पर आएगी

एलएनजेपी अस्पताल के शवगृह में अपने रिश्तेदार का शव लेने पहुंची मृतक की रिश्तेदार पूनम देवी का कहना है कि अचानक घोषणा हुई कि ट्रेन प्लेटफॉर्म 14 पर आने वाली है। लोग भागने लगे और भगदड़ मच गई। मुझे सूचना मिली कि शव यहां रखे गए हैं इसलिए मैं अपने रिश्तेदार का शव लेने यहां आई हूं। हम छपरा, बिहार जा रहे थे। मुझे अपनी ट्रेन टिकट के बारे में कोई जानकारी नहीं है और न ही मुझे पता है कि मुझे किस ट्रेन में सवार होना था।

यह भी पढ़ें- यह भी पढ़ें- नई दिल्ली स्टेशन पर भगदड़ में 18 मौतें: बहन खोने वाले एक भाई की आपबीती- वह तो प्लेटफॉर्म के बाहर ही मर गई, डेढ़ घंटे तक कहीं नहीं था प्रशासन

इस प्रकार हुई मृतकों की पहचान

—आहा देवी पत्नी रविन्दी नाथ निवासी बक्सूर बिहार, उम्र 79 वर्ष
—पिंकी देवी पत्नी उपेन्द्र शर्मा निवासी संगम विहार दिल्ली, उम्र 41 वर्ष
—शीला देवी पत्नी उमेश गिरी निवासी सरिता विहार दिल्ली, उम्र 50 वर्ष
—व्योम पुत्र धर्मवीर निवासी बवाना दिल्ली, उम्र 25 वर्ष
—पूनम देवी पत्नी मेघनाथ निवासी सारण बिहार, उम्र 40 वर्ष
—ललिता देवी पत्नी संतोष निवासी परना बिहार, उम्र 35 वर्ष
—सुरुचि पुत्री मनोज शाह निवासी मुजफ्फरपुर बिहार, उम्र 11 वर्ष
—कृष्णा देवी पत्नी विजय शाह निवासी समस्तीपुर बिहार, उम्र 40 वर्ष
—विजय साह पुत्र राम सरूप साह निवासी समस्तीपुर बिहार, उम्र 15 वर्ष
—नीरज पुत्र इंद्रजीत पासवान निवासी वैशाली बिहार, उम्र 12 वर्ष
—शांति देवी पत्नी राज कुमार मांझी निवासी नवादा बिहार, उम्र 40 वर्ष
—पूजा कुमार पुत्री राज कुमार मांझी निवासी नवादा बिहार, उम्र 8 वर्ष
—संगीता मलिक पत्नी मोहित मलिक निवासी भिवाणी हरियाणा, उम्र 34 वर्ष
—पूनम पत्नी वीरेंद्र सिंह निवासी महावीर एन्क्लेव, उम्र 34 वर्ष
—ममता झा पत्नी विपिन झा निवासी नांगलोई दिल्ली, उम्र 40 वर्ष
—रिया सिंह पुत्री ओपिल सिंह निवासी सागरपुर दिल्ली, उम्र 7 वर्ष
—बेबी कुमारी पुत्री प्रभु साह निवासी बिजवासन दिल्ली, उम्र 24 वर्ष
—मनोज पुत्र पंचदेव कुशवाह निवासी नांगलोई दिल्ली, उम्र 47 वर्ष