नई दिल्लीPublished: Sep 15, 2023 01:04:31 pm
Shaitan Prajapat
Nuh Violence: हरियाणा पुलिस ने नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार कर लिया है। नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी के बाद जिले में धारा 144 लागू कर कर दी है। इसके साथ ही प्रशासन ने दो दिन के लिए इंटरनेट बंद कर दिया है।
Nuh Violence: हरियाणा पुलिस ने नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार कर लिया है। नूंह हिंसा मामले में कांग्रेस विधायक की गिरफ्तारी के बाद जिले में धारा 144 लागू कर कर दी है। इसके साथ ही प्रशासन ने दो दिन के लिए इंटरनेट बंद कर दिया है। फिरोजपुर झिरका सीट से विधायक मामन खान को राजस्थान से गिरफ्तार किया गया था, जिसके बाद से ही जिले में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। मौजूदा माहौल को देखते हुए प्रशासन ने जुम्मे की नमाज भी घरों में अदा करने का निर्देश दिए है। बता दें कि इस मामले में बीते मंगलवार को हिंसा में आरोपी मोनू मानेसर को हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। आरोपी मानेसर को नूंह कोर्ट ने राजस्थान पुलिस की कस्टडी में भेज दिया।