
Patrika Interview of Maharashtra Deputy CM : भाजपा के दिग्गज नेता और महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस आश्वस्त हैं कि लोकसभा चुनाव में महाराष्ट्र में महायुती की रिकॉर्ड जीत होगी और छह माह बाद होने वाले विधानसभा चुनाव में भी महायुती एक साथ मिलकर लड़ेगी। पुणे किशोर दुर्घटना मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के बयान को फडणवीस ने ओछी राजनीति बताया है। चुनाव प्रचार के लिए दिल्ली आए फडणवीस से पत्रिका की डॉ.मीना कुमारी ने बातचीत की, प्रस्तुत है प्रमुख अंश….
जवाब- जो देश की स्थिति है, वही महाराष्ट्र की स्थिति है, देश मोदी जी के साथ है तो महाराष्ट्र भी। महाराष्ट्र में रिकार्ड जीत होगी।
जवाब- आपको पेचीदा लग रहा है, जनता को कोई पेच नहीं है। जनता ने चुनाव को दो भागों में बांटा है। मोदी जी के साथ और जो मोदी जी के खिलाफ। जो मोदी जी के साथ हैं, उनके साथ ही जनता है।
जवाब- उन्होंने तो 35 कह दिया, मुझे तो लगता है कि वे 48 में से 49 सीट भी जीत सकते हैं।
उत्तर- इस बार समय ज्यादा मिला है. पिछले समय का चुनाव बहुत कॉम्पैक्ट था, पीएम मोदी आ नहीं सकते थे। इस बार पहले ही तय हुआ था कि जहां हमारे गठबंधन दल चुनाव लड़ रहे हैं वहां भी मोदी जी की सभा होनी चाहिए। पहले शिवसेना एक पार्टी हुआ करती थी, एनसीपी एक पार्टी हुआ करती थी. इस बार चूंकि शिंदे शिव सेना है, उनके सामने उद्धव ठाकरे भी खड़े हैं। कुछ न कुछ वोट उद्धव ठाकरे के साथ भी जाएंगे, इसलिए महाराष्ट्र में गठबंधन दलों के क्षेत्रों में मोदी जी की सभाएं बढ़ाई गईं। यहाँ कुछ भी असमंजस नहीं सब साफ़ है । यहाँ की जनता का मन पीएम मोदी के साथ है।
जवाब- देखिए, मराठा समाज को हमारी सरकार ने 10 फीसदी आरक्षण दिया है। जो कुछ करना चाहिए था सब किया। किसी समुदाय को संतुष्ट किया जा सकता है पर जहां समाज हित से परे राजनीति हो उन्हें कभी संतुष्ट नहीं किया जा सकता। साथ ही, उन लोगों को रोकना बहुत मुश्किल है जो समुदायों को अस्थिर करके राजनीतिक रूप से लाभ उठाना चाहते हैं। मराठा आरक्षण मुद्दे का निर्वाचन क्षेत्रों में कुछ प्रभाव पड़ेगा। लेकिन परेशानी वाली बात यह है एक साथ रहने वाले दो समुदाय अब एक दूसरे के खिलाफ खड़े हो गए हैं. इससे महाराष्ट्र के सामाजिक ताने-बाने को काफ़ी नुकसान पहुंचा है। मेरा मानना है कि चुनाव के बाद प्रभावित क्षेत्रों में सामाजिक और कानून-व्यवस्था की दृष्टि से बहुत सतर्क रहने की जरूरत है।
जवाब- बिलकुल। हम लोग लोकसभा भी जीतेंगे और विधानसभा भी जीतेंगे।
जवाब- मेरे लिए पार्टी का निर्णय ही सर्वमान्य होगा।
जवाब-पुणे की घटना पर राहुल गांधी का वक्तव्य ओछी राजनीति करने की कोशिश है। इस घटना में महाराष्ट्र पुलिस ने तुरंत एक्शन लिया लिया था। जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड ने जो निर्णय दिया, उस पर हमने भी आश्चर्य व्यक्त किया है, लेकिन पुलिस उस पर रुकी नहीं। उस पर अपील दाखिल की और अपर न्यायालय ने स्वयं प्रसंज्ञान लेकर वापस एक जुवेनाइल पिटिशन कोर्ट में चल रही है। नाबालिग को शराब देने वाले को और गाड़ी देने वाले पिता को अरेस्ट किया गया है। मुझे लगता है कि पुलिस की तरफ से पूरी कार्रवाई हुई है। लेकिन हर चीज में वोटों की राजनीति को लाने का जो प्रयास राहुल जी कर रहे हैं यह बहुत गलत है। मैं इसकी भर्त्सना करता हूं।
Published on:
25 May 2024 08:13 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
