
Kangana Ranaut: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने शानदार जीत दर्ज की है। प्रदेश में महाविकास अघाड़ी को कारारी हार का सामना करना पड़ा। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव परिणाम पर बीजेपी सांसद कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने बड़ा बयान दिया है। कंगना रनौत ने कहा कि आज पूरा देश पीएम मोदी (Narendra Modi) के नेतृत्व पर विश्वास कर रहा है। चाहे लोकसभा चुनाव के नतीजे हो या फिर विधानसभा चुनाव हो हर जगह बीजेपी (BJP) का नेतृत्व और कार्यकर्ता उनकी पूरा मिलकर एक साझेदारी बनी है। तो अब लोग यह चाहते है कि नरेंद्र मोदी जी हर जगह उनका नेतृत्व करें। चाहे सीएम का फेस हो या नहीं, लोग वोट मोदी जी के लिए देते हैं।
कंगना रनौत ने आगे कहा कि अब जो लोग हार जाते है या तो वो सम्मानजनक रूख अपना सकते हैं या फिर वो बचकानी बातें करते हैं। मैं खुद महाराष्ट्र (Maharashtra Assembly Election Results) में जाकर आई हूं वहां पर मोदी जी का क्रेज है, वो अविश्वसनीय है उसके उपरांत चाहे वह लाडली बहन स्कीम हो या जो भी हो जिस तरह से उन्होंने काम किया है संगठन ने काम किया है, अगर वो चाहे तो उससे सीख सकते है लेकिन उनकी ऐसी प्रवृत्ति नहीं है।
कंगना रनौत ने इससे पहले रविवार को विपक्षी गठबंधन की ‘दैत्य’ से तुलना की। कंगना ने कहा कि महिलाओं के अपमान के कारण उसे यह हश्र झेलना पड़ा। कंगना रनौत ने कहा कि मुझे उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) की ऐसी बुरी विफलता की उम्मीद थी। हम पहचान सकते हैं कि देवता कौन है और दैत्य कौन है। यह इस बात पर निर्भर करता है कि वे महिलाओं का सम्मान करते हैं या उनके कल्याण के लिए काम करते हैं।
प्रदेश की 288 विधानसभा सीटों में से महायुति गठबंधन (Mahayuti) ने 230 सीटों पर जीत हासिल की। बता दें कि महायुति गठबंधन में एकनाथ शिंदे की शिवसेना, अजित पवार की एनसीपी और बीजेपी है। विधानसभा चुनाव में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है। बीजेपी ने 132 सीटें जीती है।
Published on:
25 Nov 2024 03:16 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
