
"Shortcuts Lead To Short Circuits", PM's Dig At Opposition freebies politics
PM Modi addresses Utkarsh Samaroh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के भरूच इलाके में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उत्कर्ष पहल कार्यक्रम को संबोधित किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने उत्कर्ष पहल के लाभार्थियों से सीधे बातचीत की। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोद के साथ-साथ गुजरात के मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री, गुजरात भाजपा अध्यक्ष सहित अन्य नेता मौजूद थे। इस दौरान भाजपा नेताओं ने उत्कर्ष पहल से चार सरकारी योजनाओं को शत प्रतिशत लाभार्थियों तक पहुंचाने को रेखांकित किया।
कार्यक्रम में पीएम मोदी ने उत्कर्ष पहल के जरिए शत-प्रतिशत सफलता के लिए भरूच जिला प्रशासन को बधाई दी। उन्होंने कहा कि नीयत साफ हो नेकी से काम करने का इरादा हो तो शत-प्रतिशत लाभ मिलता है। यह काम कठिन जरूर है, लेकिन रास्ता सही यहीं है। सबका साथ सबका विकास के साथ काम करने की योजना हमारी योजना है। मोदी ने कहा कि मैंने गरीबी, मुसीबतों को बहुत निकट से देखा है, उसी अनुभव का फायदा है कि देश के करोड़ों लोगों के साथ परिवार जैसा काम कर रहा हूं। 2014 में देश की आधाी आबादी शौचालय की सुविधा से, बिजली की सुविधा से, बैंक खाता की सुविधा से वंचित थी। लेकिन बीते 8 वर्ष में हमसब ने मिलकर शत-प्रतिशत उपलब्धि हासिल की। शत-प्रतिशत लाभ दिलाने का मतलब है कि गरीब कल्याण की योजना से कोई छूटे नहीं। लोगों को यह आभाष हो कि जिसका कोई नहीं है उसके लिए सरकार होती है।
कार्यक्रम के दौरान पीएम ने ग्लूकोमा पीड़ित नेत्रविहीन अयूब भाई से बातचीत की। उनका हालचाल जाना। अयूब भाई ने अपने परिवार के बारे में बताया। पीएम मोदी ने अयूब भाई की बेटी आल्या से भी बातचीत की। जिसने आज 12वीं की परीक्षा में 80 प्रतिशत अंक के साथ सफलता हासिल की। आल्या ने बताया कि पिता जी की समस्या को देखकर मैंने डॉक्टर बनने का सपना लिया है। आल्या की संवेदना को पीएम मोदी ने सबसे बड़ी ताकत बताया। मोदी ने अयूब भाई से कहा कि बेटियों का सपना पूरा करना, कोई जरूरत हो तो मुझे भी बताना।
पीएम मोदी ने मीना बहन नामक एक लाभार्थी से बातचीत की, जो विधवा है। उन्हें इंदिरा गांधी वृद्धा पेंशल योजना के तहत प्रतिमाह 1250 रुपए मिल रहा है। पीएम ने 35 साल की विधवा अरूणा बहन से बातचीत की। अरुणा चाय-नाश्ते का दुकान चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण करती है। पीएम मोदी ने उनसे हालचाल लेकर उन्हें गांव में महिलाओं का समूह बनाकर बचत करने की बात कही।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्रभाई पटेल ने कार्यक्रम में बताया कि उत्कर्ष पहले से तीन महीनें में 13 हजार लाभार्थियों को लाभ दिया गया। उन्होंने अपने संबोधन में राज्य में चल रही सरकारी योजनाओं की उपलब्धियों का जिक्र किया। बताते चले कि उत्कर्ष पहल के तहत विधवाओं, बुजुर्गों और निराश्रित लोगों को आर्थिक सहायता देने वाली 4 सरकारी योजनाओं के तहत करीब 13 हजार लाभार्थियों को चिन्हित किया गया था।
इस पहल के तहत विधवाओं के लिए गंगा स्वरूपा वित्तीय सहायता योजना, इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन योजना, वृद्ध एवं निराश्रित लोगों के लिए पेंशन योजना के तहत 13 हजार लाभार्थियों को चिह्नित कर उनतक लाभ पहुंचाया गया। इस दौरान भरूच की विधवा महिलाओं ने प्रधानमंत्री मोदी को एक राखी भेंट की। कार्यक्रम में बताया गया कि भरूच जिला प्रशासन ने उत्कर्ष पहल के जरिए मात्र तीन माह में 13430 लाभ वचिंत लाभार्थियों को शत-प्रतिशत लाभ उपलब्ध कराया।
यह भी पढ़ेंः
एक जनवरी 2022 से शुरू हुए इस पहल में गंगा स्वरूपा वित्तीय सहायता योजना, इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन योजना, वृद्ध एवं निराश्रित लोगों के लिए पेंशन योजना राष्ट्रीय कुटुंब योजना का लाभ जिलेभर के सभी लाभार्थियों को दिया गया। बताया गया कि इस पहल के द्वारा वाट्स नंबर जारी कर लोगों से आवेदन प्राप्त किया गया। गांव-गांव में कैंप लगाकर लाभ वंचित लोगों का चयन किया गया। कैंप में आवेदन प्राप्त कर लाभवंचित विधवा, निराश्रितों को 1250 रुपए प्रतिमाह दिया गया।
Updated on:
12 May 2022 01:03 pm
Published on:
12 May 2022 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
