7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केसी वेणुगोपाल ने की CM से बंद कमरे में बातचीत, सिद्धरामय्या से नहीं मिले राहुल

कर्नाटक में सियासी उथल-पुथल जारी है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सीएम सिद्धरामय्या से मिलने से इनकार कर दिया। केसी वेणुगोपाल ने बीते दिनों सीएम सिद्धरामय्या से बंद कमरे में बातचीत की। आज कर्नाटक कांग्रेस प्रभारी रणदीप सुरजेवाला विधायकों से बातचीत करेंगे।

2 min read
Google source verification
CM Siddaramaiah

CM Siddaramaiah

कर्नाटक (Karnataka) में एक बार फिर कांग्रेस (Congress) में सियासी खींचतान अपने चरम पर पहुंच चुका है। मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या (CM Siddaramaiah) के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार जैसे-जैसे अपने ढाई साल के कार्यकाल के करीब पहुंच रही है, पार्टी के भीतर अंदरुनी गतिविधियां तेज होती जा रही हैं। सत्तारूढ़ दल से मिल रहे संकेतों के मुताबिक अक्टूबर तक राज्य में नेतृत्व परिवर्तन संभव है।

दिल्ली से लेकर बेंगलुरू तक के सियासी गलियारों में चर्चा है कि मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या कांग्रेस नेता व संसद में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी से मिलने के लिए पहुंचे, लेकिन राहुल ने कर्नाटक के सीएम से मिलने के लिए मना कर दिया और वह लंदन रवाना हो गए। राहुल ने सिद्धरामय्या को पार्टी पार्टी महासचिव केसी वेणुगोपाल और राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मिलने को कहा।

यह भी पढ़ें: कर्नाटक में सियासी घमासान, डिप्टी CM शिवकुमार के समर्थक विधायक के बयान पर सीएम के बेटे का पलटवार

केसी ने की CM संग बंद कमरे में बातचीत

पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने कहा कि वेणुगोपाल ने सिद्धरामय्या के साथ बंद दरवाजे के अंदर लंबी बैठक की। मुख्यमंत्री के तीनों सहयोगियों जॉर्ज, जारकीहोली और महादेवप्पा को बैठक से बाहर रखा गया। मुख्यमंत्री अपने साथ कैबिनेट फेरबदल के लिए मंत्रियों की एक सूची लेकर गए थे। सूची में उन नए चेहरों के नाम भी थे, जिन्हें मंत्रिमंडल में शामिल करने की योजना थी, लेकिन बैठक में वेणुगोपाल ने सिद्धरामय्या को याद दिलाया कि मुख्यमंत्री के तौर पर उनका कार्यकाल समाप्त होने वाला है। उन्होंने सिद्धरामय्या को कांग्रेस की ओर से दिए जाने वाले समर्थन की यह कहकर याद दिलाई कि दो बार मुख्यमंत्री, दो बार नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया जा चुका है। वेणुगोपाल ने आगाह किया कि पार्टी हाईकमान अगले मुख्यमंत्री पर फैसला करेगा, सिद्धरामय्या नहीं।

यह भी पढ़ें: Operation Sindoor के बाद भारत की बड़ी तैयारी, चीन और पाकिस्तान के मंसूबों पर फिरेगा पानी

पार्टी के आंतरिक हमलों पर हाईकमान नाराज

सूत्रों का कहना है कि पार्टी हाईकमान ने सिद्धरामय्या के सहयोगियों के व्यवहार और लगातार आंतरिक हमलों को लेकर नाराजगी जताई। सिद्धरामय्या को बताया गया कि पार्टी को अपने बयानों से शर्मिंदा करने वाले उनके अपने ही नियुक्त किए लोग हैं। इनमें से भी ज्यादातर जनता परिवार से आए हैं। इनमें सतीश जारकीहोली, एचसी महादेवप्पा और केएन राजण्णा आदि शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: रूस का सबसे बड़ा हवाई हमला, यूक्रेनी पायलट की मौत, F16 फाइटर जेट तबाह

तो सिद्धरामय्या नहीं टालेंगे बात

बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने अपने सहयोगियों से निजी तौर पर कहा कि अगर उन्हें पद छोड़ने के लिए कहा जाता है, तो वह राहुल गांधी की बात नहीं टालेंगे। उन्होंने जॉर्ज, जारकीहोली और महादेवप्पा को अपने राजनीतिक भविष्य की योजना बनाने की सलाह दी। सिद्धरामय्या ने अपने समर्थकों से यह भी कहा कि वह अपना समर्थन उन्हें देते रहेंगे।

सुरजेवाला आज करेंगे कांग्रेस विधायकों के साथ बैठक

कांग्रेस महासचिव व प्रदेश मामलों के प्रभारी रणदीप सिंह सुरजेवाला सत्तारूढ़ दल के भीतर अशांति के संकेतों के बीच आज पार्टी विधायकों के साथ अलग-अलग बैठकें करेंगे। कई विधायकों ने हाल ही में सरकार के कामकाज पर असंतोष जताया है, जिसके बाद सुरजेवाला उनसे मुलाकात के लिए आ रहे हैं।

बीते दिनों डी.के. शिवकुमार ने कहा था कि सुरजेवाला आ रहे हैं। बैठकें होंगी, उन्होंने सभी को सीधे तौर पर सूचित कर दिया है। उन्हें भी कार्यक्रम मिल गया है और वह अपने सभी विधायकों को सूचित कर रहे हैं। उन्होंने सुरजेवाला के दौरे और पार्टी विधायकों के साथ उनकी आमने-सामने की बैठकों की पुष्टि की।