नई दिल्लीPublished: Mar 21, 2023 01:13:37 pm
Tanay Mishra
BJP Can't Be Defeated - Prashant Kishor: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने हाल ही में 2024 लोकसभा चुनाव के बारे में एक बड़ी बात कही है। प्रशांत किशोर ने कहा है कि विपक्ष एकजुट होकर भी बीजेपी को नहीं हरा सकता। इतना ही नहीं, उन्होंने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी निशाना साधा है।
2024 लोकसभा चुनाव में अभी एक साल से ज़्यादा समय बाकी है, पर सभी चुनावी दलों ने तैयारियाँ अभी से शुरू कर दी हैं। चाहे बीजेपी (BJP) हो, या काँग्रेस (Congress), अन्य दल, सभी ने अगले साल चुनावी मैदान में उतरने के लिए कमर कस ली हैं। इसी बीच चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) भी अगले साल देश में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले अपने बयानों का सिलसिला शुरू कर दिया है। हाल ही में प्रशांत किशोर ने अगले साल के लोकसभा चुनाव के लिए एक बड़ी बात कही है।