24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हथियारों की इंटरनेशनल तस्करी का पर्दाफाश, बंदूकों के साथ दो गिरफ्तार

Punjab: पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) ने बताया कि अमृतसर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस इकाई ने पाकिस्तान से पंजाब में हथियारों की तस्करी के सिलसिले में दो लोगों को पकड़ा है।

less than 1 minute read
Google source verification

Amritsar Police: पंजाब पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। हथियारों की इंटरनेशनल तस्करी के रैकेट का पर्दाफाश करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पंजाब पुलिस के महानिदेशक (डीजीपी) ने बताया कि अमृतसर पुलिस की काउंटर इंटेलिजेंस इकाई ने पाकिस्तान से पंजाब में हथियारों की तस्करी के सिलसिले में दो लोगों को पकड़ा है।

आठ हथियार भी जब्त

पुलिस ने बताया कि दोनों आरोपी कथित तौर पर हथियारों की खेप सौंपने के लिए अमृतसर जिले के घरिंडा इलाके के पास इंतजार कर रहे थे। तभी काउंटर इंटेलिजेंस इकाई ने उन्हें पकड़ लिया। इस दौरान अधिकारियों ने उनके पास से आठ हथियार भी जब्त किया है।

यह भी पढ़ें- Rules Change: 1 दिसंबर से बदलने वाले OTP और Credit Card से जुड़े ये नियम, आपकी जेब पर होगा सीधा असर

पाकिस्तान से तस्करी करके लाए गए हथियार

पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट शेयर की है। डीजीपी ने लिखा कि अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले नेटवर्क को एक बड़ा झटका देते हुए, काउंटर इंटेलिजेंस अमृतसर ने घरिंडा के पास नूरपुर पदरी से 2 लोगों को गिरफ्तार किया। दोनों पाकिस्तान से तस्करी करके लाए गए हथियारों की खेप सौंपने के लिए एक अन्य साथी का इंतजार कर रहे थे।

कई धाराओं में मामला दर्ज, जांच जारी

अधिकारियों ने दोनों आरोपियों से चार ग्लॉक पिस्तौल (ऑस्ट्रियाई निर्मित), दो 9 मिमी पिस्तौल (तुर्की निर्मित), दो 2 एक्स-शॉट जिगाना .30 बोर पिस्तौल और 10 राउंड गोला-बारूद बरामद किया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है। मामले में आगे की जांच जारी है ताकि किसी और संभावित लिंक का पता लगाया जा सके।