8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Punjab Politics: AAP विधायक हमारे संपर्क में, कांग्रेस MLA के बयान पर मंत्री कुलदीप सिंह और अमन अरोड़ा ने किया पलटवार

Punjab News: AAP नेता ने कहा प्रताप सिंह बाजवा को मजाक करने की आदत है। उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। उनका शरीर कांग्रेस में है लेकिन दिमाग और दिल बीजेपी में है।

2 min read
Google source verification
कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा

कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा

Punjab Politics: पंजाब में कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सोमवार को बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के 32 विधायक उनके संपर्क में है और यह भी संभव है कि अन्य विधायक बीजेपी के संपर्क में हों। प्रताप सिंह बाजवा के इस बयान के बाद पंजाब में सियासत तेज हो गई। कांग्रेस नेता के बयान के बाद पंजाब सरकार में मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल और कैबिनेट मंत्री अमन अरोड़ा ने पलटवार किया है।

चिंता की कोई बात नहीं- कुलदीप सिंह धालीवाल

कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा के बयान पर मंत्री कुलदीप सिंह धालीवाल ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि हम उनसे पूछेंगे कि कौन से मंत्री और विधायक उनके आवास पर खाना खा रहे हैं? चिंता की कोई बात नहीं है, हम सभी अरविंद केजरीवाल के साथ एकजुट है। ऐसे 20 बाजवा आए और चले गए।

उनके सगे भाई कांग्रेस छोड़कर गए- अमन अरोड़ा

आप पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अमन अरोड़ा ने कांग्रेस नेता के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि जब उनके सगे भाई कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में गए, तब क्या वह उनके संपर्क में थे? AAP नेता अमन अरोड़ा ने कहा कि राजकुमार चब्बेवाल और संदीप जाखड़ जब दूसरे दल में गए तब क्या वह अपने विधायकों के संपर्क में थे? बाजवा को शिगूफे छोड़ने की आदत है।

'बाजवा को मजाक करने की आदत है'

आप नेता ने कहा कि प्रताप सिंह बाजवा को मजाक करने की आदत है। उन्हें गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है। उनका शरीर कांग्रेस में है लेकिन दिमाग और दिल बीजेपी में है। उनकी बातों में कोई सच्चाई नहीं है। वह हर चौथे दिन कोई ना कोई नया दावा करते है। आज कह रहे है कि उनके संपर्क में 32 विधायक है कल कहेंगे 34 विधायक संपर्क में है।

प्रताप सिंह बाजवा क्या बोले

बता दें कि कांग्रेस नेता प्रताप सिंह बाजवा ने सोमवार को कहा कि पंजाब में आम आदमी पार्टी के 32 विधायक उनके संपर्क में है और यह भी संभव है कि अन्य विधायक बीजेपी के संपर्क में हों। कांग्रेस नेता ने कहा कि सरकार गिराने के लिए कांग्रेस जिम्मेदार नहीं होगी लेकिन बीजेपी ऐसा करेगी।

यह भी पढ़ें-Punjab : 20 महीने से चल रहा था अस्तित्वहीन विभाग, सरकार ने अब लिया एक्शन, बीजेपी ने साधा निशाना