10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कार में रोमांस करते कपल का प्राइवेट वीडियो वायरल, बर्खास्त मैनेजर ने अब मामले में किया बड़ा खुलासा

सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा पर कार में रोमांस करते कपल का वीडियो वायरल कर ब्लैकमेलिंग करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए टोल प्लाजा के पूर्व कर्मचारी ने खुद पर लगे आरोपों को झूठा बताया है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Himadri Joshi

Dec 10, 2025

Purvanchal Expressway toll Plaza case

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा का वीडियो वायरल (फोटो- एआई जनरेटेड)

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के टोल पर खड़ी कार में रोमांस करते हुए एक कपल के प्राइवेट पलों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस ने टोल प्लाजा पर लगे एंटी ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम (ATMS) के एक पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। खबरों के अनुसार, आशुतोष सरकार नामक इस पूर्व मैनेजर ने सीसीटीवी की मदद से कपल का वीडियो रिकॉर्ड किया और फिर उन्हें ब्लैकमेल कर उनसे वसूली की और वीडियो भी वायरल कर दिया। अब इस मामले में आशुतोष ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए खुद पर लगे आरोपों का खंडन किया है।

25 दिसंबर को वायरल हुआ था टोल प्लाजा का वीडियो

दरअसल 25 दिसंबर को इस टोल से जा रही एक गाड़ी में बैठे नवविवाहित जोड़े के रोमांस और प्राइवेट पलों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। 2 दिसंबर को इस मामले में सीएम योगी, सुल्तानपुर डीएम-एसपी को लिखित में शिकायत दी गई और इसमें आशुतोष पर वीडियो वायरल करने का आरोप लगाया गया। इसके अनुसार, आशुतोष ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से कपल का वीडियो बनाया और फिर उसके जरिए उन्हें ब्लैकमेल करके 32 हजार रुपये वसूले। इस शिकायत में इस मामले के अलावा इस तरह की तीन और घटनाओं का भी जिक्र किया गया।

कंपनी ने आशुतोष को नौकरी से निकाला

मामला सामने आते ही टोल प्लाजा का काम संभाल रही सुपर-वेव कम्युनिकेशन एंड इंफ्रा सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी ने बैक डेट में आशुतोष को टर्मिनेट कर दिया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और 9 दिसंबर को आशुतोष को गिरफ्तार कर लिया गया। आशुतोष के साथ साथ इस मामले में टोल प्लाजा पर काम करने वाले सिस्टम टेक्नीशियन आशुतोष तिवारी, ट्रैफिक मैनेजर शशांक शेखर और सिस्टम इंजीनियर प्रमोद कुमार का भी नाम सामने आया है और उन्हें भी कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया है।

आशुतोष ने कहा यह मुझे फंसाने की साजिश

पुलिस पूछताछ के दौरान आशुतोष ने खुद पर लगे सभी आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि यह सब उसे फंसाने के लिए किया गया है। आशुतोष ने दावा किया कि जिस दिन का यह वायरल वीडियो है उस दिन मैं ड्यूटी पर ही नहीं था। मेरी जगह वहां मेरे विभाग के दो-तीन लोग थे और उन्हीं में से किसी ने यह वीडियो वायरल किया है। आशुतोष ने कहा कि मुझ पर इसका दोष डालकर मुझे फंसाया जा रहा है। टोल प्लाजा का प्रशासन पहले से मुझे हटाने की साजिश रच रहा था और इसी के तहत यह पूरा खेल रचा गया है। आशुतोष ने आरोप लगाया कि, लोकल लॉबी नहीं चाहती मैं यहां रहूं और वहीं लोग इस मामले को मोड़ कर मुझे फंसा रहे हैं।

आशुतोष ने अपने साथी शशांक पर लगाया आरोप

आशुतोष ने बताया कि ढाई साल में ऐसे हजारों मामले आए हैं लेकिन कभी कोई वीडियो लीक नहीं हुआ। यह काम मेरे साथ काम करने वालों ने किया है और मुझ पर आरोप लगा दिया। उसने बताया कि उसके अलावा तीन और लोगों के पास वीडियो का एक्सेस रहता था। इन्हीं लोगों में ट्रैफिक मैनेजर शशांक शेखर शामिल है जिसने एक अन्य व्यक्ति को यह वीडियो देने की बात स्वीकार की है। आशुतोष ने कहा कि यह वीडियो शशांक ने ही वायरल किया है और उसने यह बात खुद उसे बताई है। आशुतोष ने पुलिस को एक ऑडियो भी सुनाया जिसमें शशांक यह कहता हुआ सुनाई दे रहा है कि हां मैंने यह वीडियो एक ड्राइवर को दिया है लेकिन मुझे पूरा विश्वास है कि वह इसे वायरल नहीं करेगा।