
Quiz
प्रश्र 1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 21-22 दिसम्बर 2024 को कुवैत यात्रा के दौरान कौन-सा सर्वोच्च सम्मान प्राप्त हुआ?
(a.) ऑर्डर ऑफ अल-फतह
(b.) ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर
(c.) ऑर्डर ऑफ शेख मोहम्मद
(d.) ऑर्डर ऑफ कुवैत
--------
प्रश्र 2. क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग में एशिया में शीर्ष स्थान किस शैक्षणिक संस्थान ने हासिल किया?
(a.) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे
(b.) पेकिंग यूनिवर्सिटी
(c.) राष्ट्रीय विश्वविद्यालय सिंगापुर
(d.) टोक्यो विश्वविद्यालय
----------------
प्रश्र 3. प्राबोवो सुबियांतो ने 20 अक्टूबर 2024 को किस देश के आठवें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली?
(a.) मलेशिया
(b.) फिलीपींस
(c.) इंडोनेशिया
(d.) थाईलैंड
------------------------
प्रश्र 4. शंघाई शासनाध्यक्ष परिषद की 23वीं बैठक की मेज़बानी किसने की थी?
(a.) नरेंद्र मोदी
(b.) शाहबाज़ शरीफ़
(c.) इमरान खान
(d.) अब्दुल्ला अब्दुल्ला
-------------------
प्रश्र 5. 9वें महिला क्रिकेट एशिया कप 2024 का विजेता कौन बना?
(a.) भारत
(b.) पाकिस्तान
(c.) श्रीलंका
(d.) बांग्लादेश
कल पूछे गए सवाल के सही जवाब
(c). प्रधानमंत्री गति शक्ति मिशन
(d.) लैग्रेंज पॉइंट
(d.) 2026
(a.) गोवा
(d.) Digital Rupee (E-Rupee)
Updated on:
26 Dec 2024 04:28 pm
Published on:
26 Dec 2024 02:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
