नई दिल्लीPublished: May 24, 2023 03:02:29 pm
Shaitan Prajapat
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए देश के राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं करना देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर विपक्ष लगातार हमलावर है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर निशाना साधा है। राहुल गांधी ने कहा कि नए संसद भवन के उद्घाटन के लिए देश के राष्ट्रपति को आमंत्रित नहीं करना देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान है। इसको लेकर राहुल गांधी ने ट्वीट किया है कि संसद घमंड की ईंटों से नहीं बनी है। उनका कहना है कि संसद संवैधानिक मूल्यों से बनती है। बता दें कि राहुल गांधी और मल्लकार्जुन खड़गे पहले ही कार्यक्रम का उद्घाटन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से करवाने की मांग कर चुके हैं।