scriptRahul Gandhi expressed apprehension I do not think that he will be allowed to speak in the house tomorrow | राहुल गांधी ने जताई आशंका, मुझे नहीं लगता है कि संसद में कल मुझे बोलने देंगे | Patrika News

राहुल गांधी ने जताई आशंका, मुझे नहीं लगता है कि संसद में कल मुझे बोलने देंगे

locationनई दिल्लीPublished: Mar 16, 2023 05:30:59 pm

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहाकि, ये पूरा मामला भ्रमित करने का मामला है। सरकार और प्रधानमंत्री, अदाणी के मुद्दे से डरे हुए हैं इसलिए उन्होंने ये तमाशा खड़ा किया है। राहुल गांधी ने कहाकि,आज मेरे पहुंचने के 1 मिनट बाद सदन को स्थगित कर दिया गया। मैंने सदन में स्पीकर से कहा कि मैं सदन में बोलना चाहता हूं। सरकार के 4 मंत्रियों ने मेरे ऊपर आरोप लगाया है तो मुझे अपनी बात रखने का हक है।

rahul_gandhi_7.jpg
राहुल गांधी ने जताई आशंका, मुझे नहीं लगता है कि, संसद में कल मुझे बोलने देंगे
कांग्रेस नेता व वायनाड सांसद राहुल गांधी आज लोकसभा की कार्यवाही में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे। संसद में बजट सत्र का दूसरा चरण चल रहा है। और आज चौथे दिन लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पहले 2 बजे तक फिर शुक्रवार 11 बजे तक के लिए स्थगति कर दी गई है। जब राहुल गांधी लोकसभा में पहुंचे तो भाजपा और विपक्ष के बीच हो रहे हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित हो गई। जिस वजह से राहुल गांधी को बोलने का मौका नहीं मिला सका। इसके बाद राहुल गांधी ने एक प्रेसवार्ता कर कहा, सरकार के चार मंत्रियों ने मेरे ऊपर आरोप लगाए हैं। इसलिए मैं हाउस में अपना जवाब देना चाहता हूं। आज मैंने लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात की और समय मांगा, शायद कल बोलने दिया जाए। मुझे लगता है कि वो मुझे सदन में नहीं बोलने देंगे। यह लोकतंत्र की परीक्षा है। मुझे बोलने देंगे या नहीं।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.