5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहुल की भारत जोड़ो यात्रा-2 जल्द होगी शुरू: इस बार सिर्फ पद यात्रा नहीं, बल्कि इन साधनों को होगा उपयोग

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा-2 जनवरी में शुरू हो सकती है। इस बार सिर्फ पद यात्रा नहीं, बस-ट्रेन का भी उपयोग होगा।

less than 1 minute read
Google source verification
rahul_bharat_jodo_yatra-2.jpg

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और वायनाड से लोकसभा सांसद राहुल गांधी एक बार फिर भारत जोड़ो यात्रा पर निकल सकते हैं। यह यात्रा जनवरी 2024 में शुरू हो सकती है। हालांकि अधिकृत तौर पर कोई भी नेता इसकी पुष्टि करने को तैयार नहीं है। सूत्रों का कहना है कि भारत जोड़ो यात्रा का दूसरा चरण प्रस्तावित है। इसे लोकसभा चुनाव से पहले 2024 के जनवरी महीने से किया जा सकता है, जिससे कांग्रेस को चुनाव में फायदा मिल सकता है। यात्रा पूर्वोत्तर से शुरू होगी और दो महीने से अधिक समय तक चलेगी। पार्टी नेता अंदरखाने कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हैं।


इस बार सिर्फ पद यात्रा नहीं, बस-ट्रेन का भी उपयोग

पार्टी के महासचिव जयराम रमेश कई बार कह चुके हैं कि भारत जोड़ो यात्रा का आइडिया जिंदा है। जब भी यह यात्रा होगी, तब यह कई साधनों के माध्यम से होती दिखेगी। इसमें पद यात्रा और बस से यात्रा शामिल होगी।

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी आज ‘सूरत डायमंड बुर्स’ का करेंगे उद्घाटन, 4500 से ज्यादा ऑफिस, जानें दुनिया की सबसे बड़ी इमारत की खास बातें

लोकसभा चुनाव की तैयारी

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा-2 शुरू करने को लेकर फिर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। यह योजना 2024 के जनवरी महीने से शुरू हो सकती है। बता दें कि अगले साल अप्रैल-मई महीने में देश में लोकसभा चुनाव भी होने हैं। माना जा रहा है कि राहुल की इस यात्रा से चुनाव में कांग्रेस के प्रति माहौल बनाने में मदद मिलेगी।

यह भी पढ़ें- खुद को 'शॉपहॉलिक' न समझे, आप 'डार्क पैटर्न' के शिकार, जानें आखिर क्या है डॉर्क पैटर्न