scriptRescue operation continues to save 40 laborers trapped in the tunnel of Uttarkashi, oxygen and water being supplied through pipes | उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे 40 मजदूर को बचाने की जंग जारी, पाइप से पहुंचाई जा रही ऑक्सीजन और पानी | Patrika News

उत्तरकाशी की सुरंग में फंसे 40 मजदूर को बचाने की जंग जारी, पाइप से पहुंचाई जा रही ऑक्सीजन और पानी

locationनई दिल्लीPublished: Nov 13, 2023 11:17:18 am

Submitted by:

Shaitan Prajapat

उत्तराखंड में एक सुरंग के अंदर फंसे 40 श्रमिकों को बचाने के लिए कल सुबह से मल्टी-एजेंसी ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मजदूरों की जान बचाने के लिए पाइप के जरिये ऑक्सीजन और पानी की आपूर्ति की जा रही है।

uttarakhand_tunnel8.jpg

उत्तराखंड के उत्तरकाशी में राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक निर्माणाधीन सुरंग का एक हिस्सा रविवार तड़के ढह जाने से 40 मजदूर फंस गए थे। सुरंग के अंदर फंसे सभी 40 मजदूर सुरक्षित है और उनको बचाने के लिए मल्टी-एजेंसी ऑपरेशन चलाया जा रहा है। मजदूरों की जान बचाने के लिए पाइप के जरिये ऑक्सीजन और पानी की आपूर्ति की जा रही है। इस हादसे पर उत्तरकाशी के सर्किल ऑफिसर प्रशांत कुमार ने बताया कि सुरंग के अंदर 40 लोग फंसे हुए हैं और सभी सुरक्षित हैं, हमने उन्हें ऑक्सीजन और पानी उपलब्ध कराया है।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.