
Research Claims Booster Dose Of Corona Vaccine Is Necessary To Compete Omicron Variant
देशभर में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार कमी देखने को मिल रही है। यही वजह है कि केंद्र और राज्य सरकार ने कई पाबंदियों को अब हटा दिया है। लेकिन खतरा अब भी टला नहीं है, इसलिए केंद्र ने राज्य सरकारों को अलर्ट मोड पर रहने को कहा है। इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल इन दिनों कई यूरोपीय और एशियाई देशों में कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट BA.2 ने कहर बरपा रखा है। चीन में लगातार हालात बिगड़ते जा रहे हैं, जिसके चलते यहां के कई प्रांतों में लॉकडाउन भी लगाया गया है। वहीं भारत में फिलहाल इसका असर नहीं दिख रहा है। इस बीच एक रिसर्च में ये दावा किया गया है कि, ओमिक्रॉन वैरिएंट से टक्कर या बचाव के लिए कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज जरूरी है।
दरअसल कोरोना वायरस के ओमिक्रोन वैरिएंट के मामले में कोविशील्ड, कोवैक्सीन और दोनों के मिश्रण की खुराक ले चुके लोगों में एंटीबॉडी का स्तर 6 महीने के बाद घटने लगता है। ऐसे में अध्ययन में ये पाया गया कि इससे बचाव के लिए वैक्सीन का बूस्टर डोज जरूरी है।
यह भी पढ़ें - कोरोना ने फिर बढ़ाई चिंता, WHO का दावा- ओमिक्रॉन BA.2 से 10 गुना ज्यादा संक्रामक नया XE वैरिएंट
ये अध्ययन राष्ट्रीय विषाणु विज्ञान संस्थान (NIV), पुणे में किया गया है। इस रिसर्च में ये संकेत मिला है कि, ओमिक्रॉन के घातक वैरिएंट BA.2 से टक्कर के लिए कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज लगवाना चाहिए।
एनआईवी में वैज्ञानिक डॉ. प्रज्ञा यादव के मुताबिक डेल्टा और अन्य चिंताजनक स्वरूप के मामले में पहली खुराक में कोविशील्ड और दूसरी खुराक में कोवैक्सीन दिए जाने पर अच्छे नतीजे मिले। इस रिसर्च का निष्कर्ष जर्नल ऑफ ट्रैवल मेडिसिन में प्रकाशित किया गया है।
वैक्सीनेशन स्ट्रेटजी में बदवाल पर जोर
एनआईवी के अध्ययन के वैक्सीनेशन की रणनीति में बदलाव पर जोर दिया गया है। दरअसल रिसर्च के तहत तीन श्रेणियों में टीके के प्रभाव का आकलन किया गया और परीक्षण के तहत सभी लोगों की करीबी तौर पर निगरानी की गई।
रिसर्च से पता चला कि ओमिक्रॉन के मामले में टीकाकरण उपरांत बनी प्रतिरोधी क्षमता छह महीने बाद कमजोर होने लगी। इससे टीकाकरण रणनीति में बदलाव करने की जरूरत पड़ सकती है।
इस वजह से भारत में ओमिक्रॉन से राहत
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) की वैज्ञानिक प्रज्ञा यादव ने कहा, हमें पता था कि महामारी आ रही है और भारत को इससे निपटने के लिए संसाधनों को जमा करना होगा। भारत में कम मृत्यु दर के साथ कोविड का ओमिक्रॉन वैरिएंट बहुत ज्यादा प्रभावशाली नहीं था।
इसके पीछे बड़ी वजह बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन और जीनोम सिक्वेंसिंग ऐसे कारण थे, जिसकी वजह से हम ओमिक्रॉन को खतरनाक होने से रोकने में सक्षम रहे।
यह भी पढ़ें - गोवा के बिट्स पिलानी कैंपस में कोरोना विस्फोट, एक साथ 24 मरीज, मचा हड़कंप
Updated on:
03 Apr 2022 07:26 am
Published on:
02 Apr 2022 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
