13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आप नेता सत्येंद्र जैन की बढ़ी मुश्किल, राउज एवेन्यु कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

मनी लॉन्ड्रींग मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता सत्येंद्र जैन की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। इस मामले में कोर्ट ने एक बार फिर अहम कदम उठाते हुए जैन की हिरासत को बढ़ाने का फैसला लिया है।

2 min read
Google source verification
Rouse Avenue Court Sends AAP Leader Satyendar Jain To 14 Day Judicial Custody

Rouse Avenue Court Sends AAP Leader Satyendar Jain To 14 Day Judicial Custody

दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर और आम आदमी पार्टी के नेता पर ईडी का शिकंजा कसता जा रहा है। दिल्ली की राउज एवेन्यु कोर्ट ने आप सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। ये लगातार दूसरी बार सत्येंद्र जैन की कस्टडी को बढ़ाया गया है। इससे पहले 9 जून को ईडी की रिमांड खत्म हुई थी, जहां से ईडी ने एक बार फिर हिरासत बढ़ाए जाने की मांग की थी। यहां से कोर्ट ने उन्हें 5 दिन की हिरासत बढ़ाते हुए 13 जून तक कस्टडी में रहने को कहा गया था। वहीं सोमवार को सत्येंद्र जैन की एक बार फिर राउज एवेन्यू कोर्ट में पेशी हुई। यहां से कोर्ट ने जैन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

इससे पहले अप्रैल महीने में प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम, 2002 के तहत जैन के परिवार और कंपनियों की 4.81 करोड़ रुपये की अचल संपत्तियां कुर्क की थी।

इसमें अकिंचन डेवेलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो मेटल इम्पेक्स प्राइवेट लिमिटेड और अन्य कंपनियों की संपत्तियां शामिल थीं। आप नेता सत्येंद्र जैन पर कथित आरोप हैं कि उन्होंने दिल्ली में कई शेल कंपनियों को लॉन्च किया या खरीदा था।

यह भी पढ़ें - ED Raid: दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन के करीबियों के यहां छापेमारी, 2.82 करोड़ नगदी और सोने के सिक्के बरामद


यही नहीं इसके अलावा जैन ने कोलकाता के तीन हवाला ऑपरेटरों की 54 शेल कंपनियों के माध्यम से 16.39 करोड़ रुपए के काले धन को भी सफेद किया था।

जैन के पास थे इन कंपनियों के शेयर
जैन के पास प्रयास, इंडो और अकिंचन नाम की कंपनियों में बड़ी संख्या में शेयर थे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2015 में केजरीवाल सरकार में मंत्री बनने के बाद जैन के सभी शेयर उनकी पत्नी के नाम कर दिए गए थे। ऐसे में इन्हीं मामलों को लेकर बीते कुछ दिनों से ईडी लगातार सत्येंद्र जैन से पूछताछ कर रही थी।

वहीं 9 जून तक जब ईडी की हिरासत पांच दिन के लिए बढ़ाई गई तो अचानक सत्येंद्र जैन की तबीयत बिगड़ गई थी। तबीयत बिगड़ने के बाद जैन को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी जैन के मुंह से खून बहने की तस्वीर साझा करते हुए केंद्र सरकार पर तंज कसा था।

यह भी पढ़ें - दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने शेयर की सत्येंद्र जैन की बीमार तस्वीर, जानिए किस बात का है इशारा!