Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Saif Ali Khan Attack: 19 फिंगरप्रिंट की रिपोर्ट आई निगेटिव, शहजाद के नमूने नहीं हुए मैच, क्या मुंबई पुलिस ने फिर गलत आरोपी को पकड़ा?

Saif ali khan attack: मुंबई पुलिस ने 19 जनवरी को महाराष्ट्र के ठाणे से मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार किया था। उसे अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Ashib Khan

Jan 26, 2025

Saif ali khan attack

Saif ali khan attack

Saif Ali Khan Attack: बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान (Saif Ali Khan) हमले मामले में एक चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है। जांच में जुटी पुलिस ने रविवार को बताया है कि घटनास्थल से मिले 19 फिंगरप्रिंट की रिपोर्ट निगेटिव आई है और आरोपी बांग्लादेशी नागरिक के फिंगरप्रिंट घटनास्थल से लिए गए नमूनों से मेल नहीं खाते। इसके बाद गंभीर सवाल उठता है कि क्या पुलिस ने गलत व्यक्ति को गिरफ्तार किया है?

आरोपी के फिंगरप्रिंट नहीं हुए मैच

बता दें कि आरोपी शरीफुल की सभी दस उंगलियों के निशान सीआईडी ​​के फिंगरप्रिंट ब्यूरो को भेजे गए थे। सीआईडी ​​ने सिस्टम-जनरेटेड रिपोर्ट के माध्यम से पुष्टि की है कि अपराध स्थल पर मौजूद 19 में से कोई भी फिंगरप्रिंट आरोपी के फिंगरप्रिंट से मेल नहीं खाता है। रिपोर्ट में बताया गया कि यह रिपोर्ट शुक्रवार को पुणे में सीआईडी ​​अधीक्षक को भेजी गई।

19 जनवरी को आरोपी को किया था गिरफ्तार

बता दें कि मुंबई पुलिस ने 19 जनवरी को महाराष्ट्र के ठाणे से मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार किया था। उसे अभिनेता सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। दरअसल, सैफ अली खान पर हमलावर ने चाकू से हमला किया था, जिससे सैफ अली खान गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इसके बाद उन्हें मुंबई के लीलावती अस्पताल (Lilavati Hospital) में भर्ती कराया गया था।

यह भी पढ़ें-पांच दिन में इतने फिट, कमाल है! अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद Saif Ali Khan की फिटनेस को लेकर उठे सवाल

इससे पहले भी एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया था

मुंबई पुलिस ने शहजाद से पहले एक व्यक्ति को हिरासत में लिया था और उससे पूछताछ की थी। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया कि उसका इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। वहीं मुंबई पुलिस ने छत्तीसगढ़ में एक अन्य संदिग्ध को भी हिरासत में लिया था, जिसकी पहचान आकाश कनौजिया के रूप में हुई थी। संदिग्ध को छत्तीसगढ़ के दुर्ग में रायपुर रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने पकड़ा था। इसके बाद उसे मुंबई पुलिस को सौंप दिया गया था। पीएम मोदी के सामने सैफ अली खान ने किया बड़ा खुलासा...