
Siwan BJP Leader Murder
Siwan bjp leader Murder: नीतीश कुमार की सरकार में बिहार में जंगलराज चरम पर पहुंच गया है। प्रदेश में बेखौफ बदमाश सरेआम अपने मनसूबों को अंजाम दे रहे है। वहीं बिहार की सरकार गहरी नींद में सोई हुई है। बीते कुछ महीनों से प्रदेश में अपराधिक घटनाओं में काफी इजाफा हुआ है। अब बिहार के सीवान में बीजेपी नेता शिवजी तिवारी की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। रात के वक्त घर लौटते समय बदमाशों ने बीजेपी नेता पर हमला कर दिया है। गोली की आवाज सुनकर आस-पास के लोग दौड़कर नेता के पास पहुंचे। उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बीजेपी नेता का ***** भी जख्मी
इस घटना में बीजेपी नेता शिवजी तिवारी के साले को भी गोली लगी है। उनको गोली छूते हुए निकल गए। इसलिए स्थिति गंभीर नहीं है। उनको इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। हत्या की इस वारदात के बाद से पूरे इलाके में खौफ का माहौल है।
यह भी पढ़ें- Weather Update : यूपी में 12 की मौत, गुजरात-एमपी में 19700 लोगों को सुरक्षित पहुंचाया, कहीं बाढ़ जैसे हालात तो कहीं रद्द हो रहीं ट्रेनें
यह भी पढ़ें- Holiday In School : नोएडा में लगातार 4 दिनों तक बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, जानिए वजह
अज्ञात बदमाशों ने मारी गोली
जानकारी के मुताबिक 18 सितंबर की रात को करीब 11 बजे बीजेपी से वार्ड अध्यक्ष शिवाजी तिवारी घर लौट रहे थे। तभी अज्ञात बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। गोली की आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़कर घटना स्थल पर पहुंचे, तब तक बदमाश फरार हो गए थे। घटना के बाद परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर सीवान सदर एसडीपीओ फिरोज आलम और नगर थाना इंस्पेक्टर सुदर्शन राम पहुंचे। फिलहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
यह भी पढ़ें- Parliament Special Session: पुरानी संसद में फोटो सेशन के दौरान बेहोश हुए बीजेपी सांसद, जानिए नई संसद में एंट्री से पहले क्या-क्या होगा
Published on:
19 Sept 2023 11:16 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
