
road accident
देश की राजधानी दिल्ली के सीमापुरी क्षेत्र में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार और अनियंत्रित ट्रक ने सड़क किनारे सो रहे छह लोगों को कुचल दिया। इस हादसे में चार की मौत हो गई। वहीं दो घायल हो गए, जिसमें एक शख्स की हालत नाजुक बताई जा रही है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौका देखकर फरार हो गया। घटना की सूचना मिले ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
घटना के बाद घायलों की चींखपुकार सुनकर आसपास के लोग भागकर आए भी। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दो ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। वहीं दो लोगों को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
यह हादसा मंगलवार-बुधवार की रात करीब एक बजकर 51 मिनट पर सीमापुरी के डीटीसी डिपो के रेडलाइट के पास हुआ। सीमापुरी पुलिस के अनुसार, देर रात जब सड़क पर सन्नाटा हो गया तो कुछ बेघर लोग यहां डिवाइडर पर आकर सो गए। रात में नशे में धुत एक ट्रक चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुआ और अचानक डीटीसी डिपो के रेडलाइट पर अनियंत्रित हो गया। किनारों पर सो रहे लोगों को रौंदते हुए निकल गई।
यह भी पढ़ें- तेज रफ्तार एंबुलेंस ने 5 गायों को कुचला, आधे घंटे तक वाहन में फंसी रही गाय, तड़प-तड़प कर सभी की मौत
मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ट्रक चालक का पता लगाने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। ट्रक चालक अंधेरे का फायदा उठाते हुए तेजी से गाड़ी चलाकर फरार हो गया। हालांकि वहां कुछ लोगों ने ट्रक का नंबर लिख लिया है। लोगों के बयान के आधार पर पुलिस ने ट्रक चालक का सत्यापन कर रही है।
यह भी पढ़ें- नोएडा के सेक्टर-21 में दीवार गिरने से 4 की मौत, कई दबे
Published on:
21 Sept 2022 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
