25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Telgu Superstar नागार्जुन के कन्वेंशन हॉल पर क्यों चला बुलडोजर, जानिए क्या है पूरा मामला

Nagarjuna: दिग्गज अभिनेता नागार्जुन के स्वामित्व वाले एन कन्वेंशन सेंटर को अतिक्रमण के चलते गिराया गया। हाइड्रा ने नागार्जुन के कन्वेंशन हॉल पर बुल्डोजर चलाया।

2 min read
Google source verification

Nagarjuna: हैदराबाद आपदा प्रतिक्रिया और संपत्ति निगरानी और संरक्षण (हाइड्रा) अधिकारियों ने शनिवार को माधापुर में झील के FTL क्षेत्र में कथित तौर पर सुविधा का निर्माण करने के लिए माधापुर में ‘एन कन्वेंशन’ को ध्वस्त कर दिया है। हाइड्रा ने मशहूर तेलुगु अभिनेता नागार्जुन के कन्वेंशन हॉल पर बुल्डोजर चलाया है। पुलिस की टुकड़ी के साथ हाइड्रा अधिकारी सुबह-सुबह मौके पर पहुंचे और ध्वस्तीकरण की कवायद शुरू कर दी।

नागार्जुन के कन्वेंशन सेंटर को किया गया जमींदोज

यह हॉल रंगारेड्डी जिले के शिल्परामम के पास स्थित था। यह भूमि एफटीएल जोन के अंतर्गत आती है। हाइड्रा ने शनिवार सुबह ही हॉल को गिराने का काम शुरू किया। माधापुर डीसीपी ने बताया कि हॉल पर कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए के भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया था।

कई सालों से चल रही थी जांच

बताया जा रहा है कि 10 एकड़ के भूखंड पर बने एन-कन्वेंशन सेंटर की बीते कई सालों से जांच चल रही थी। नोटिस दिए जाने के बाद शनिवार को यह कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई शहर के माधापुर क्षेत्र में थम्मिडिकुंटा झील के फुल टैंक लेवल (एफटीएल) क्षेत्र और बफर जोन के भीतर अवैध निर्माण के आरोपों के बाद हुई है।

अवैध कब्जे के चलते गिराई जा रही इमारत

नॉर्थ टैंक डिवीजन के कार्यकारी अभियंता द्वारा दिए गए आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक, थम्मिडिकुंटा झील का एफटीएल क्षेत्र लगभग 29.24 एकड़ है। आरोप है कि एन-कन्वेंशन ने एफटीएल क्षेत्र के लगभग 1.12 एकड़ और बफर के भीतर अतिरिक्त 2 एकड़ पर अतिक्रमण किया हुआ है।

यह भी पढ़ें- Satta Bazar: Exit Poll से पहले सट्टा बाजार ने कर दी Congress बल्ले बल्ले… जानिए BJP मिलेगी कितनी सीट?

यह भी पढ़ें- Fastag Rules: फास्टैग से गलती से कट गए हैं एक्स्ट्रा पैसे, जानिए वापस पाने का आसान तरीका

यह भी पढ़ें- PPF भी बन सकता है आपके बुढ़ापे का सहारा, जानिए कैसे बना सकते है 1-2 करोड़ का फंड