
Nagarjuna: हैदराबाद आपदा प्रतिक्रिया और संपत्ति निगरानी और संरक्षण (हाइड्रा) अधिकारियों ने शनिवार को माधापुर में झील के FTL क्षेत्र में कथित तौर पर सुविधा का निर्माण करने के लिए माधापुर में ‘एन कन्वेंशन’ को ध्वस्त कर दिया है। हाइड्रा ने मशहूर तेलुगु अभिनेता नागार्जुन के कन्वेंशन हॉल पर बुल्डोजर चलाया है। पुलिस की टुकड़ी के साथ हाइड्रा अधिकारी सुबह-सुबह मौके पर पहुंचे और ध्वस्तीकरण की कवायद शुरू कर दी।
यह हॉल रंगारेड्डी जिले के शिल्परामम के पास स्थित था। यह भूमि एफटीएल जोन के अंतर्गत आती है। हाइड्रा ने शनिवार सुबह ही हॉल को गिराने का काम शुरू किया। माधापुर डीसीपी ने बताया कि हॉल पर कार्रवाई के दौरान किसी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए के भारी पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया था।
बताया जा रहा है कि 10 एकड़ के भूखंड पर बने एन-कन्वेंशन सेंटर की बीते कई सालों से जांच चल रही थी। नोटिस दिए जाने के बाद शनिवार को यह कार्रवाई की गई। यह कार्रवाई शहर के माधापुर क्षेत्र में थम्मिडिकुंटा झील के फुल टैंक लेवल (एफटीएल) क्षेत्र और बफर जोन के भीतर अवैध निर्माण के आरोपों के बाद हुई है।
नॉर्थ टैंक डिवीजन के कार्यकारी अभियंता द्वारा दिए गए आधिकारिक रिकॉर्ड के मुताबिक, थम्मिडिकुंटा झील का एफटीएल क्षेत्र लगभग 29.24 एकड़ है। आरोप है कि एन-कन्वेंशन ने एफटीएल क्षेत्र के लगभग 1.12 एकड़ और बफर के भीतर अतिरिक्त 2 एकड़ पर अतिक्रमण किया हुआ है।
Updated on:
24 Aug 2024 09:00 pm
Published on:
24 Aug 2024 02:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
