7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटना में राहुल गांधी के सामने हुआ हंगामा, आपस में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता

Bihar Politics: प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच हंगामा होता देख कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 20 मिनट में अपनी बैठक खत्म कर दी और एयरपोर्ट के लिए निकल गए। 

2 min read
Google source verification

पटना

image

Ashib Khan

Apr 07, 2025

Rahul Gandhi: बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election) होने है। सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) बिहार दौरे पर पहुंचे। बेगूसराय में कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar) की पदयात्रा राहुल गांधी शामिल हुए। वे ‘पलायन रोको और नौकरी दो’ यात्रा में एक किलोमीटर पैदल चले। वहीं पटना में कांग्रेस के प्रदेश कार्यालय में राहुल गांधी के सामने कार्यकर्ताओं का दो गुट आपस में भिड़ गया। इस दौरान जमकर हाथ-पैर चले।

कार्यकर्ताओं के बीच हुई नोकझोंक

दरअसल, बैठक के दौरान कांग्रेस के कुछ कार्यकर्ताओं के बीच नोकझोंक हो गई। दरअसल, पूर्व अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह के एक समर्थक ने पार्टी के पूर्व विधायक अमित कुमार टुन्ना के साथ बदतमीजी कर दी। इसके बाद टुन्ना के समर्थक भड़क गए और उन्होंने अखिलेश सिंह के समर्थक को दौड़ा-दौड़ाकर पीट दिया।

हंगामा होने पर राहुल गांधी ने खत्म की मीटिंग

प्रदेश कार्यालय में कार्यकर्ताओं के बीच हंगामा होता देख कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने 20 मिनट में अपनी बैठक खत्म कर दी और एयरपोर्ट के लिए निकल गए। वक्फ बिल का समर्थन करना नीतीश कुमार को पड़ा भारी, देखें वीडियो...

हमने तेलंगाना में जातिगत जनगणना- राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद ने कहा कि इस देश में अगर आप अपर कास्ट के नहीं हैं, तो आप सेकंड क्लास सिटिजन हैं। ये बात मैं यूंही नहीं कह रहा। यह बात इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि मैंने सिस्टम को बहुत गहराई से देखा और समझा है। हमने तेलंगाना में जातिगत जनगणना की और उसके परिणामों को देखते हुए तेलंगाना में आरक्षण बढ़ा दिया। मैंने ख़ुद नरेंद्र मोदी के सामने कहा है कि अगर आपकी सरकार आरक्षण की दीवार नहीं खत्म करेगी तो हम आरक्षण में 50% की सीमा वाली दीवार तोड़ देंगे।

यह भी पढ़ें- ‘पहले पार्टी तोड़ी अब घर तोड़ने जा रहे हैं…’, चिराग पासवान ने चाचा पशुपति पारस और चाची पर साधा निशाना

‘जनता NDA के साथ खड़ी है’

'पलायन रोको, नौकरी दो' यात्रा पर LJP (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को पता होना चाहिए कि वो बिहार के लिए अतिथि ही थे और हमेशा अतिथि ही रहेंगे। बिहार की जनता NDA के साथ खड़ी है। जो पदयात्रा उनकी लंबी चलनी चाहिए थी, वो शुरू होते ही खत्म हो गई। बिहार की जनता उनको एक स्पष्टिकरण बिहार विधानसभा चुनाव के बाद दे देंगे। राहुल गांधी का बिहार आना असफल रहेगा।