scriptthese metro cities will get 5G network first in india | दूरसंचार विभाग का एलान, दिल्ली, मुंबई जैसे इन 7 बड़े महानगरों को पहले मिलेगा 5G नेटवर्क | Patrika News

दूरसंचार विभाग का एलान, दिल्ली, मुंबई जैसे इन 7 बड़े महानगरों को पहले मिलेगा 5G नेटवर्क

locationनई दिल्लीPublished: Dec 27, 2021 04:24:52 pm

Submitted by:

Arsh Verma

दूरसंचार विभाग (DoT) की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि देश की बड़ी मेट्रो सिटी में 5G पहले लॉन्च किया जाएगा, इन बड़े शहरों की सूची में – मुंबई, दिल्ली, गुरुग्राम, अहमदाबाद, हैदराबाद, बेंगलुरु और पुणे का नाम शामिल है।

5ginindia.jpg
5G in India
भारत में 5जी का ट्रायल पिछले दो तकरीबन साल से चल रहा है और संभावना है कि मई 2022 तक देश में 5जी का ट्रायल जारी रहेगा। 5जी की कमर्शियल लॉन्चिंग को लेकर पूरे देश में इंतजार है। लेकिन अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं मिला है। हालांकि अब दूरसंचार विभाग (DoT) ने ये कहा है कि मेट्रो और बड़े शहरों में 5जी पहले लॉन्च किया जाएगा।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.