
Richest Families in Asia: दुनिया में भारत का परचम लहरा रहा है। कई विदेशी कंपनियां व्यापार के लिए भारत पर निवेश कर रही है। भारत की व्यावसायिक रणनीतियां भी वैश्विक मंच पर अपनी अलग पहचान बना रही है। एशिया के टॉप 10 परिवारों की लिस्ट सामने आ गई है। इसमें भारत, चीन, थाईलैंड, इंडोनेशिया, ताइवान और दक्षिण कोरिया के प्रमुख कारोबारी घराने शामिल हैं। आइए जानते हैं एशिया के वो 10 सबसे अमीर परिवार जो ब्लूमबर्ग लिस्ट में हुए शामिल।
मुकेश अंबानी का परिवार (₹90.5 अरब डॉलर)
इस लिस्ट में पहले स्थान पर भारत के मुकेश अंबानी का परिवार है। अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के प्रमुख हैं, जो भारत के सबसे बड़े कारोबारी समूहों में से एक है। धीरूभाई अंबानी ने 1950 के दशक में रिलायंस की नींव रखी थी।
चियरावानंट परिवार (₹42.6 अरब डॉलर)
थाईलैंड का चियरावानंट परिवार दूसरे नंबर पर है। इनकी कंपनी Charoen Pokphand Group फूड, रिटेल और टेलीकॉम जैसे कई बड़े क्षेत्रों में कारोबार करती है। ये 1921 में चीन से थाईलैंड आए और सब्जी के बीज बेचना शुरू किया।
हार्टोनो परिवार (₹42.2 अरब डॉलर)
इंडोनेशिया का हार्टोनो परिवार, जो बैंकिंग और तंबाकू उद्योग से जुड़ा है, तीसरे नंबर पर है। इनका सबसे बड़ा कारोबार Bank Central Asia है। 1950 में एक सिगरेट ब्रांड खरीदा और डजारुम को इंडोनेशिया की सबसे बड़ी तंबाकू कंपनियों में बदला। उसके बाद उनके बेटों ने बैंकिंग में निवेश किया।
मिस्त्री परिवार (₹37.5 अरब डॉलर)
भारत का मिस्त्री परिवार चौथे नंबर पर है। इनकी संपत्ति का बड़ा हिस्सा Tata Sons में हिस्सेदारी और Shapoorji Pallonji Group के कारोबार से आता है।
मिस्त्री परिवार (₹37.5 अरब डॉलर)
भारत का मिस्त्री परिवार चौथे नंबर पर है। इनकी संपत्ति का बड़ा हिस्सा Tata Sons में हिस्सेदारी और Shapoorji Pallonji Group के कारोबार से आता है।1865 में भारत में निर्माण कार्य से शुरुआत हुई थी। रतन टाटा के निधन के बाद नोएल टाटा, टाटा ट्रस्ट्स का नेतृत्व कर रहे हैं।
क्वोक परिवार (₹35.6 अरब डॉलर)
हांगकांग के क्वोक परिवार की संपत्ति Sun Hung Kai Properties से आई है, जो वहां की सबसे बड़ी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है। 1972 में क्वोक तक-सेंग ने इस रियल एस्टेट कंपनी की स्थापना की थी।
त्साई परिवार (₹30.9 अरब डॉलर)
ताइवान का त्साई परिवार छठे स्थान पर है। इनकी संपत्ति Cathay Financial और Cubon Financial जैसी कंपनियों से बनी है, जो फाइनेंशियल सर्विसेज में बड़ा नाम हैं। 1962 में त्साई भाइयों ने कैथे लाइफ इंश्योरेंस की स्थापना की थी।
जिंदल परिवार (₹28.1 अरब डॉलर)
भारत का जिंदल परिवार सातवें स्थान पर है। 1952 में ओपी जिंदल ने स्टील प्लांट की शुरुआत की थी। O.P. Jindal Group के जरिए ये एनर्जी, सीमेंट और स्पोर्ट्स जैसे कई सेक्टर्स में कारोबार करते हैं।
योविद्या परिवार (₹25.7 अरब डॉलर)
थाईलैंड का योविद्या परिवार, जिसने मशहूर Red Bull एनर्जी ड्रिंक को बनाया था, आठवें नंबर पर है।
बिड़ला परिवार (₹23 अरब डॉलर)
भारत के बिड़ला परिवार को नौवां स्थान मिला है। इनका कारोबार मेटल्स, सीमेंट और फाइनेंशियल सर्विसेज तक फैला हुआ है और यह सात पीढ़ियों से चला आ रहा है।
ली परिवार (₹22.7 अरब डॉलर)
दसवें स्थान पर साउथ कोरिया का ली परिवार है, जिसने सैमसंग को दुनिया का टेक्नोलॉजी लीडर बनाया है।
Published on:
14 Feb 2025 11:05 am
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
