28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मारा गया आतंकी उजैर खान, भारतीय सेना का बदला पूरा

Terrorist Uzair Khan Let Commander Killed : भारतीय सेना ने कोकेरनाग मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर आतंकी उजैर खान को मार गिराया है।

2 min read
Google source verification
let.png

Terrorist Uzair Khan Let Commander Killed : भारतीय सेना ने कोकेरनाग मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर आतंकी उजैर खान को मार गिराया है। यह ए प्लस ग्रेड का आतंकी था। इसके सिर पर भारतीय सेना ने दस लाख का ईनाम घोषित कर रखा था। कश्मीर के एडीजीपी विजय कुमार ने उजैर खान के मारे जाने की पुष्टि की है। यह आतंकी कोकेरनाग के गोडेल जंगलों में सात दिन से छिपा हुआ था। भारतीय सैन्य बलों ने इसे करीब 150 घंटे से घेर रखा था।

जम्मू कश्मीर पुलिस ने बताया है कि जंगल से उन्हें दो शव बरामद हुए थे। इसमें एक सिपाही प्रदीप का शरीर था। वहीं दूसरा शव आतंकी उजैर खान का है। उजैर खान के शव का परीक्षण उसके परिवारजन के डीएनए से किया गया। इसके बाद उसके मारे जाने की पुष्टि हो गई है। उजैर खान ने 26 जुलाई 2022 में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा में शामिल हुआ था। इसके बाद इसने कई आतंकी हमले किए। आतंकी उजैर खान के साथ एक और आतंकी का शव बरामद हुआ है। उसकी पहचान की जा रही है।

गौरतलब है कि शनिवार को एक ड्रोन फुटेज आई थी। इसमें गोला दागने के बाद एक गुफा से आतंकी भागते हुए दिखाई पड़े थे। सुरक्षाबलों ने आतंकी गुफा पर गोला दाग इसे खत्म किया था। इससे आग भी लग गई थी। भारतीय सेना ने इस अभियान में ड्रोन से लेकर हेलीकाप्टर सहित कई हाईटेक उपकरण लगाया था। ऐसा माना जा रहा है कि भारतीय सेना की तबाड़तोड़ गोलीबारी और ड्रोन बम ने इन आतंकियों की जान ली है।

तीन अधिकारी और एक जवान शहीद

कोकेरनाग मुठभेड़ में चार सुरक्षाकर्मियों ने अपना बलिदान दिया। भारतीय सेना के कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धौंचक और जम्मू-कश्मीर पुलिस डीएसपी हुमायूं भट्ट शहीद हुए हैं। इसमें शुक्रवार को एक सिपाही प्रदीप भी शहीद हो गया। कर्नल सिंह 19 यह राष्ट्रीय राइफल के कमाडिंग आफिसर थे। यह राष्ट्रीय राइफल की वही यूनिट है जिसने 2016 में आतंकी बुरहान वानी को मौत की नींद सुलाया था।

यह भी पढ़ें :कुकेरनाग मुठभेड़ में मिला एक आतंकी का शव, पहचान के लिए सेना ने करा रही DNA

यह भी पढ़ें : आज बुझा दिया जाएगा आतंक का "उजैर"

यह भी पढ़ें : जहां 1000 कश्मीरी युवाओं की बदली जिंदगी, आतंकी साजिश ने वहीं ले ली कर्नल की जान

यह भी पढ़ें : आतंकी मुठभेड़ में कर्नल, मेजर और डीएसपी शहीद, मुठभेड़ जारी

यह भी पढ़ें : रावलकोट का बदला कुकेरनाग में ले रहा लश्कर ! जानिए क्या है कर्नल, मेजर और डीएसपी की शहादत का पाकिस्तान कनेक्शन

यह भी पढ़ें :आतंकियों की गुफा में आग, भारतीय सेना का Search Operation जारी

यह भी पढ़ें :अनंतनाग मुठभेड़ में सिपाही प्रदीप का शव बरामद, आतंकियों से लड़ते हुए हो गए शहीद