27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Veg Thali Cost: शाकाहारी थाली हुई सस्ती, नॉनवेज के भी घट गए दाम, इस वजह से मिली राहत

Veg Thali Cost: घर पर एक वेज थाली तैयार करने की लागत जो पिछले साल अगस्त में 34 रुपए थी अब 31.2 रुपए रही है। मासिक आधार पर लागत 4 प्रतिशत घटी है।

less than 1 minute read
Google source verification
5 lakh people of Shajapur district will eat only home cooked food

5 lakh people of Shajapur district will eat only home cooked food

Veg and Non Veg Thali Price: टमाटर-तेल-जीरा आदि की कीमतें पिछले साल के अगस्त के मुकाबले इस साल अगस्त में घटने से घर पर वेज और नॉन-वेज थाली तैयार करने की लागत घट गई है। अगस्त में मासिक आधार पर शाकाहारी थाली की कीमत में 4 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि मांसाहारी थाली की लागत भी 3 प्रतिशत घटी। सालाना आधार पर वेज थाली 8 प्रतिशत तो नॉन-वेज थाली 12 प्रतिशत सस्ती हुई है। रेटिंग एजेंसी क्रिसिल की रोटी चावल रेट रिपोर्ट के मुताबिक, अगस्त में घर पर एक शाकाहारी थाली तैयार करने की लागत 31.2 रुपए रही जो जुलाई में 32.6 रुपए और अगस्त, 2023 में 34 रुपए थी। वहीं, मांसाहारी थाली की लागत अगस्त में 59.3 रुपए रही, जो जुलाई में 61.4 रुपए और अगस्त, 2023 में 67.5 रुपए थी।

टमाटर सस्ता होने से 8% घटी वेज थाली की लागत

घर पर एक वेज थाली तैयार करने की लागत जो पिछले साल अगस्त में 34 रुपए थी अब 31.2 रुपए रही है। मासिक आधार पर लागत 4 प्रतिशत घटी है। वहीं, अगस्त में घर पर एक नॉन-वेज थाली तैयार करने की लागत जो पिछले की समान अवधि में 67.5 रुपए थी अब 59.3 रही गई है।

यह भी पढ़ें- Pension Update: ‘अगले महीने से बंद हो जाएगी पेंशन’, सरकार ने पेंशनर्स को चेताया, जारी किया ये नया अपडेट

घर पर थाली तैयार करने की लागत

माह वेज थाली नॉन-वेज थाली
जनवरी 28.0 52.0
फरवरी 27.4 54.0
मार्च 27.3 54.9
अप्रेल 27.4 56.3
मई 27.8 55.9
जून 29.4 58.0
जुलाई 32.6 61.4
अगस्त 31.2 59.3
(एक थाली तैयार करने की लागत रुपए में)

यह भी पढ़ें- बारिश के कारण रद्द हुई ट्रेन, कैसे मिलेगा टिकट का पैसा रिफंड? जानिए स्टेप बाई स्टेप

इनकी कीमतें घटने से सस्ती हुई थाली

पदार्थ इजाफा
एलपीजी -27 प्रतिशत
टमाटर -51 प्रतिशत
खाद्य तेल -6 प्रतिशत
मिर्च -30 प्रतिशत
जीरा -58 प्रतिशत
(एक साल में घटी कीमतें)