18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पहाड़ों पर बदला मौसम का मिजाज, बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई ठिठुरन

Weather Update : शिमला से सटे सुन्नी इलाके में भारी ओलावृष्टि हुई। अचानक बादलों के बरसने से शिमला के मौसम में ठंडक घुल गई और लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। उधर, राज्य के उच्च पर्वत श्रृंखलाओं पर भी हल्का हिमपात हुआ है।

2 min read
Google source verification
Weather Update

Weather Update

Weather forecast Report: हिमाचल प्रदेश में मौसम का मिजाज बदल गया है। सोमवार को प्रदेश के कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हुई। तो वहीं बारिश के चलते तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जिससे ठंड बढ़ गई है। राजधानी शिमला व आसपास के इलाकों में सुबह से धूप खिली रही। दोपहर बाद मौसम के तेवर बदले और गरज-चमक के साथ वर्षा का दौर शुरू हो गया। शिमला से साथ लगते इलाकों में ओले गिरे। वहीं, पश्चिम मध्य बंगाल की खाड़ी पर गहरा दबाव अगले 12 घंटों के दौरान चक्रवाती तूफान में बदलने के आसार हैं। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने सोमवार को यह जानकारी दी ।


शिमला के मौसम में ठंडक घुल गई

मौसम के मिजाज बदलने से यहां दिन में ही रात जैसा नजारा हो गया। काले बादलों ने आसमान को पूरी तरह अपनी आगोश में ले लिया था। शाम तक यहां रुक-रुक कर वर्षा होती रही। शिमला से सटे सुन्नी इलाके में भारी ओलावृष्टि हुई। अचानक बादलों के बरसने से शिमला के मौसम में ठंडक घुल गई और लोग गर्म कपड़ों में लिपटे नजर आए। उधर, राज्य के उच्च पर्वत श्रृंखलाओं पर भी हल्का हिमपात हुआ है। मौसम के इस रुख से समूचे प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है। राज्य के मैदानी इलाकों में भी सुबह-शाम ठंड पड़ रही है। वहीं, उच्च पर्वतीय इलाकों में तापमान शून्य से नीचे चला गया है।

केलांग सबसे ठंडा स्थल

लाहौल-स्पीति जिला का मुख्यालय केलांग में सबसे ठंडा स्थल रहा, जहां न्यूनतम तापमान -0.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा कुकुमसेरी में 0.5 डिग्री, कल्पा में 3.4, नारकंडा में 6.7, रिकांगपिओ में 6.8, मनाली व सराहन में 8-8, सियोबाग में 9.5,भुंतर में 10.3, सोलन में 10.5, चम्बा में 10.8, डल्हौजी में 10.9, मंडी में 11.1, शिमला व सुंदरनगर में 11.4, पालमपुर में 11.5, कांगड़ा में 12 और जुब्बड़हट्टी में 13.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक पूरे प्रदेश में अगले तीन दिन मौसम साफ रहेगा। आगामी 29 अक्टूबर को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बारिश-बर्फबारी का दौर फिर से शुरू होगा। इससे तापमान में गिरावट आने से ठंड बढ़ जाएगी।

यह भी पढ़ें- Explainer: प्रदूषित वायु सबसे पहले ये शरीर के किस हिस्से पर हमला बोलता है और यह क्यों जान पर बन आती है?

उत्तर तटीय आंध्र प्रदेश, यानम में हल्की बारिश के आसार

उत्तरी-दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और यानम में कुछ स्थानों पर अगले सात दिनों के दौरान हल्की बारिश हो सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) ने सोमवार को यह जानकारी दी। मौसम विभाग के दैनिक रिपोर्ट के अनुसार इसी अवधि के दौरान दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश और रायलसीमा में शुष्क मौसम रहने का अनुमान है। इसी बीच, तटीय आंध्र प्रदेश और यानम और रायलसीमा में पूर्वोत्तर मानसून कमजोर पड़ रहा है। रविवार रात रायलसीमा के अनंतपुर में न्यूनतम तापमान सबसे कम 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें- Court fined IKEA: आइकिया ने महिला से कैरी बैग के 20 रुपए वसूले, कोर्ट ने कंपनी पर लगाया भारी जुर्माना