
Weather Update: शुक्रवार शाम को दिल्ली-एनसीआर और आसपास के इलाकों में मौसम ने अचानक करवट ली। दिनभर उमस और गर्मी के बाद शाम को तेज धूल भरी आंधी चलने लगी, जिससे कई इलाकों में पेड़ गिर गए और यातायात प्रभावित हुआ। मौसम विभाग (IMD) ने पहले ही आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया था, जो सटीक साबित हुआ। इस मौसम बदलाव से राजधानी समेत पूरे उत्तर भारत में लोगों को तेज गर्मी से राहत मिली।
दिल्ली के मंडी हाउस इलाके में तेज आंधी के चलते एक पेड़ गिर गया, जिससे सर्विस लेन में खड़ी एक कार को गंभीर नुकसान पहुंचा। इसी तरह कई अन्य इलाकों में भी पेड़ गिरने और हल्की फुहारों की सूचना मिली। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, अगले दो घंटे में दिल्ली और उसके आसपास के इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है।
शुक्रवार सुबह 8:30 बजे तक दिल्ली के मयूर विहार स्थित वेदर स्टेशन पर 5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जबकि प्रीतमपुरा में 1 मिमी वर्षा दर्ज की गई। यह हल्की बारिश भले ही अधिक मात्रा में न हो, लेकिन इससे लोगों को उमस भरी गर्मी से कुछ राहत जरूर मिली।
मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई हिस्सों में 40 से 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। इसके साथ-साथ बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। हरियाणा के करनाल, पानीपत, सोनीपत, झज्जर, रोहतक, रेवाड़ी, नूंह, पलवल जैसे जिलों में बारिश और तेज आंधी का अनुमान है। वहीं, उत्तर प्रदेश के मेरठ, हापुड़, अलीगढ़, मथुरा, बागपत, बुलंदशहर जैसे जिले भी प्रभावित हो सकते हैं।
राजस्थान के भिवाड़ी, अलवर, तिजारा, डीग, विराटनगर और आसपास के इलाकों में भी आंधी और बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं, हल्की बारिश वाले क्षेत्रों में हरियाणा के कुरुक्षेत्र, हिसार, भिवानी और राजस्थान के कोटपुतली, लक्ष्मणगढ़ जैसे इलाके शामिल हैं। गर्मी से राहत भरे इस बदलाव के बीच मौसम विभाग ने नागरिकों को सतर्क रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी है। साथ ही बिजली गिरने की आशंका वाले इलाकों में सावधानी बरतने की अपील की गई है।
Published on:
11 Apr 2025 09:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबिहार चुनाव
राष्ट्रीय
ट्रेंडिंग
